सीतामढ़ी: बिहार के मधुबनी जिले में एक युवक को बीती देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals Opened Fire on Young Man). गोली लगने के बाद युवक घायल अवस्था में 14 किलोमीटर बाइक चलाकर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया गांव स्थित अपने ससुराल पहुंच गया. जहां से ससुराल वालों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.
ये भी पढ़ें- Crime In Madhubani : मधुबनी में दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या
इलाज के लिए निजी क्लीनिक में कराया भर्ती: ससुराल वालों ने युवक को इलाज के लिए शहर के नंदी पाथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है और युवक के शरीर से गोली को निकाल दिया गया है. डॉक्टर ने कहा कि युवक के शरीर से खून बहुत निकल गया है.
मधुबनी जिले का रहने वाला है घायल: घायल युवक की पहचान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव निवासी जीतन मांझी का पुत्र सरोज मांझी के रूप में की गई. वहीं इस घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अपराधियों के द्वारा क्यों गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया? इसको लेकर घायल के ससुराल पक्ष के लोग कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी: ससुराल पक्ष ने बताया कि युवक बाइक से अपने ससुराल आ रहा था. इसी दौरान मधुबनी जिले के बसईठा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद युवक घायल हो गया और घायल अवस्था में ही बाइक लेकर अपने ससुराल पहुंच गया. जहां से उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.