सीतामढ़ी: बागमती प्रमंडल के कार्यालय( Bagmati Divisional Office) स्थित परिसदन में बीती देर रात ठेकेदारी को लेकर फायरिंग की गई थी. यह मामला सामने आने पर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर घटनास्थल से बागमती प्रमंडल कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार को डुमरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : दर्दनाक: दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम हुए तो जलाया जिंदा, 15 दिन बाद हुई लड़की की मौत
बोरे की मांग कर रहे थे ठेकेदार : अपने कारनामों के कारण किसी न किसी मामले में बागमती प्रमंडल सुर्खियों में छाया रहता है. बागमंती प्रमंडल में हर वर्ष बांधों के मरम्मती के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी होती है. बीती रात बांध मरम्मत के नाम पर ठेकेदार ने बोरे की मांग की. बोरे नहीं देने पर अवर प्रमंडल पदाधिकारी( sub divisional officer) कन्हैया प्रसाद पर फायरिंग की गई. कन्हैया प्रसाद बाल-बाल बच गए. उन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी. एसपी ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बागमती प्रमंडल के लिपिक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो युवक भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार लिपिक रंजीत कुमार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज : मामले को लेकर अवर प्रमंडल पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद के आवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें बागमती प्रमंडल के लिपिक रंजीत कुमार, डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव के निवासी हनुमान राय के बेटे विकास कुमार महंत और विनोद राय के बेटे जितेंद्र कुमार को अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले को लेकर थाना प्रभारी थाना राजदेव प्रसाद ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
कन्हैया प्रसाद पर बांध मरम्मत के नाम पर हेराफेरी का आरोप : मामले में ठेकेदार जितेंद्र कुमार का कहना है कि अवर प्रमंडल पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद उन्हें बगैर काम के ही भुगतान करने का आश्वासन दे रहे थे. जितेंद्र ने इसेो लेकर एक ऑडियो भी वायरल किया है जिसमें कन्हैया प्रसाद की ओर से कहा जा रहा है कि आप 500 बोरे से काम कीजिए, घास काटने और अन्य कार्य के नाम आपको भुगतान कर दिया जाएगा. जिसमें कम से कम 5 लाख रुपया की आमदनी होगी. हालांकि ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.