सीतामढ़ीः एनडीए (NDA) नेता ने सीतामढ़ी पुलिस (Sitamarhi Police) पर मारपीट का आरोप लगाया है. शुक्रवार की देर शाम जानकी स्थान रीगा रोड के समीप पुलिस और एनडीए नेताओं के बीच झड़प (Clash between police and NDA leaders) हो गई थी. इसमें पुलिस ने देर रात चार लोगों को हिरासत में ले लिया. भाजपा के नेता और व्यवसायी विनय कुमार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर रात उन्हें हिरासत में लेकर मारपीट की गई. जख्मी विनय को उसके परिजनों ने शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव
'कुछ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कहा गया है कि तुम्हारा एनकाउंटर कर दिया जाएगा. ना ही तुम्हें मीडियाकर्मी बचा सकते हैं और ना ही नीतीश कुमार. पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने के बाद मुझे छोड़ा गया. मेरे साथ काफी गाली-गलौज की गयी.' -विनय कुमार, भाजपा नेता
'मुझे पुत्रों के साथ एसपी आवास बुलाया गया था. जहां चार लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें छोड़ दिया गया. शुक्रवार की शाम जो झड़प हुई, उस मामले में मेरी शिकायत अब तक दर्ज नहीं की गई है. मेरा और मेरे परिवार के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है. लॉ एंड ऑर्डर नाम की चीज नहीं रह गई है. पुलिस द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि सीतामढ़ी जिले में कोई भी नेता पुलिस का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.' -शोभा गुप्ता, जिलाध्यक्ष, समाज सुधार वाहिनी, जदयू
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रखंड प्रमुख के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, फर्जी हस्ताक्षर कर बनाता था लाइसेंस