सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में शुक्रवार को कथित रूप से जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने एसआई अरुण कुमार गुप्ता और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. जिले में जहरीली शराब से मौत के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. छठ पर्व में महानगर से आए पांच लोगों की मौत के बाद पूरे बाजपट्टी प्रखंड के लोगों में मातम का माहौल है.
जहरीली शराब के कारण हुई मौतः गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि विक्रम और अवधेश ने मिलकर शराब पार्टी का आयोजन किया था. खेत में मछली और शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. चार लोग जुटे थे. संतोष और महेश के साथ रामबाबू, विक्रम और अवधेश ने शराब पी. पांचों की तबीयत बिगड़ गयी. विक्रम और संतोष की मौत के बाद परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया. महेश और रामबाबू की मौत इलाज के दौरान हो गई. उनका भी परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया. बता दें कि कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी थी.
पुलिस की रडार पर शराब माफियाः अवधेश की मौत की खबर लगते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक की दर्ज कर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो जांच की रडार में कई पुलिस कर्मियों के साथ जिले में सक्रिय कई सफेदपोश शराब माफिया हैं. महेश और रामबाबू का इलाज सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में कराया गया था. उनका इलाज करने वाले डॉक्टर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बक्सर में 22000 लीटर शराब को किया गया नष्ट, 7 करोड़ से अधिक थी कीमत
इसे भी पढ़ें- शराब ले जा रही कार में बस ने मारी टक्कर, हादसे में घायल को तड़पता छोड़कर शराब लूटने लगे ग्रामीण, देखें VIDEO
इसे भी पढ़ें-Rats Wine Party: थाने में चूहों ने शराब पार्टी कर उड़ाई मौज! पुलिस ने एक चूहे को पकड़ा, अब मामला कोर्ट पहुंचा