सीतामढ़ी: आगामी 17 फरवरी से सीतामढ़ी और शिवहर जिले में आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर मुकम्मल व्यवस्था की गई है. इसके लिए दंडाधिकारी पुलिस बल वीडियोग्राफी सहित अन्य व्यवस्था की गई.
बनाए गए हैं 40 परीक्षा केंद्र
सीतामढ़ी जिले में कुल 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 24 सदर अनुमंडल, 9 पुपरी अनुमंडल और सात बेलसंड अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां 21 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. इसके साथ ही जिले में 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें दो सदर अनुमंडल, एक पुपरी अनुमंडल और एक बेलसंड अनुमंडल में बनाया गया है. इसके अलावा शिवहर जिले में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें एक आदर्श परीक्षा केंद्र भी शामिल है.
शिवहर डीएम ने दी जानकारी
शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने आगामी मैट्रिक परीक्षा को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शिक्षक के हड़ताल पर जाने की घोषणा के मद्देनजर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए अन्य विभागों के कर्मियों को परीक्षा कार्य में शामिल किया गया है. ताकि परीक्षा का काम किसी प्रकार से बाधित न हो और इसके लिए उन कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. डीएम ने कहा कि परीक्षा संचालन के लिए अलग-अलग विभागों के कर्मियों का सहयोग लिया जाएगा. हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराना जिला प्रशासन का लक्ष्य है.
17 फरवरी से परीक्षा शुरू
मालूम हो कि17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए दोनों जिले के जिला प्रशासन मुकम्मल तैयारी कर ली है.