सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिए जाने वाले मेडिसिन किट का भी मुआयना किया. साथ ही सभी तरह की दवाओं, ओआरएस, डेटोल साबून, मास्क तथा दवाओं के सेवन की विधि के लिए दिए गए निर्देश पत्र से प्रभावित हुईं और स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा किया.
जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों को ससमय किट उपलब्ध हो जाए. यह हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने सदर अस्पताल में चल रहे जांच कार्य का भी पर्यवेक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दीं.
मदर कीट का किया गया वितरण
जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में निर्माणाधीन 100 शय्या के मातृ-शिशु विभाग भवन का भी मुआयना किया और संवेदक को 2 माह के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कंगारू मदर केयर यूनिट का भी निरीक्षण किया और गर्भवती माताओं को बच्चे के जन्म के बाद देख-भाल के लिए कंगारू मदर कीट का भी वितरण किया.