सीतामढ़ी: जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को प्रशिक्षु डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने अभियान चलाकर प्रखंड मुख्यालय के हाट बाजार और चौक-चौराहे पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक कारवाई.
इस दौरान पुलिस ने साइकिल और बाइक से बेवजह घूमने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया और उन्हें उठक-बैठक कराकर घर वापस भेज दिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई
प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि लोग मास्क का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं. वैसे लोगों को मास्क लगाने और बेवजह घरों से न निकलने की सलाह दी गई है. यह अभियान लॉकडाउन की अवधि तक चलता रहेगा, ताकि आम लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.