ETV Bharat / state

चौकीदार को बंधक बनाकर ज्वेलरी दुकान में डकैती की कोशिश, थाने से महज 500 मीटर दूर घटी घटना - सीतामढ़ी जिले में अपराधियों पर लगाम

सीतामढ़ी में डकैतों ने थाने के चौकीदार को बंधक बनाकर एक ज्वेलरी दुकान को लूटने (Crime in Sitamarhi) की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण डकैती की कोशिश नाकाम रही लेकिन लोग पुलिस एक्शन पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Sitamarhi
Sitamarhi
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:55 AM IST

सीतामढ़ी: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सीतामढ़ी जिले में अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है. अपराधी वारदातों को अंजाम देकर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बीती रात का है. डकैतों ने मुरारी ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने मौके पर ड्यूटी कर रहे स्थानीय चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती (Robbery attempt in jewelery shop in Sitamarhi) की घटना को अंजाम देने की कोशिश लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये. घटना थाने से महज 500 मीटर की दूर घटी.

ये भी पढ़ें: सर्दी बुखार से युवक की मौत, मृतक के परिजनों की कोरोना टेस्ट कराने की मांग

बताया जाता है कि जिले के रीगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार स्थित मुरारी ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान में बीती रात दर्जन भर हथियार बंद डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. वहीं मौके पर स्थानीय थाना के चौकीदार शिव चंद्र प्रसाद को डकैतों ने बंधक बना लिया. उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया और हाथ और पैर बांधकर सड़क पर छोड़ दिया.

देखें वीडियो

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करती तो डकैतों को गिरफ्तार किया जा सकता था. पुलिस की निष्क्रियता के कारण डकैतों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मुरारी ज्वेलर्स के संचालक विजय शाह ने बताया कि बीती रात 2:30 बजे जब वह सूचना मिलने पर दुकान पहुंचे तो आधुनिक हथियारों से लैस डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वे किसी तरह जान बचाने के लिए भागे.

वहीं, डकैतों ने संचालक के चाचा प्रेम कुमार की जबरदस्त पिटाई कर दी. डकैतों की पिटाई से प्रेम कुमार जख्मी हो गए. संचालक ने कहा कि समय रहते स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण डकैत इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाये. हालांकि डकैतों ने उनकी दुकान के कई तालों को तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: हद है भाई...! नालंदा के बाद सीतामढ़ी में भी बच्चों को दे दी कोरोना की गलत वैक्सीन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद सीतामढ़ी जिले में अपराधियों पर लगाम नहीं लग पा रही है. अपराधी वारदातों को अंजाम देकर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला बीती रात का है. डकैतों ने मुरारी ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने मौके पर ड्यूटी कर रहे स्थानीय चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती (Robbery attempt in jewelery shop in Sitamarhi) की घटना को अंजाम देने की कोशिश लेकिन वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये. घटना थाने से महज 500 मीटर की दूर घटी.

ये भी पढ़ें: सर्दी बुखार से युवक की मौत, मृतक के परिजनों की कोरोना टेस्ट कराने की मांग

बताया जाता है कि जिले के रीगा थाना क्षेत्र के इमली बाजार स्थित मुरारी ज्वेलर्स नामक आभूषण की दुकान में बीती रात दर्जन भर हथियार बंद डकैतों ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. वहीं मौके पर स्थानीय थाना के चौकीदार शिव चंद्र प्रसाद को डकैतों ने बंधक बना लिया. उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया और हाथ और पैर बांधकर सड़क पर छोड़ दिया.

देखें वीडियो

वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई करती तो डकैतों को गिरफ्तार किया जा सकता था. पुलिस की निष्क्रियता के कारण डकैतों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. मुरारी ज्वेलर्स के संचालक विजय शाह ने बताया कि बीती रात 2:30 बजे जब वह सूचना मिलने पर दुकान पहुंचे तो आधुनिक हथियारों से लैस डकैतों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. वे किसी तरह जान बचाने के लिए भागे.

वहीं, डकैतों ने संचालक के चाचा प्रेम कुमार की जबरदस्त पिटाई कर दी. डकैतों की पिटाई से प्रेम कुमार जख्मी हो गए. संचालक ने कहा कि समय रहते स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण डकैत इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाये. हालांकि डकैतों ने उनकी दुकान के कई तालों को तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: हद है भाई...! नालंदा के बाद सीतामढ़ी में भी बच्चों को दे दी कोरोना की गलत वैक्सीन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.