सीतामढ़ीः बिहार के सीतीमढ़ी में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Sitamarhi) हो गई. घटना में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के रीगा बसन्तपट्टी मुख्य पथ पर रविवार की है. जहां दिन के 11 बजे ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. मृतक की पहचान उज्ज्वल कुमार (19) के रूप में हुई, जो शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के परसौनी गोप का रहने वाला था. उसके पिता का नाम गणेश गुप्ता है.
यह भी पढ़ेंः फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा युवक, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर तो 15 फीट दूर जा गिरा.. VIDEO वायरल
दोनों जख्मी का चल रहा इलाजः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गई थी. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. अन्य दो बुरी तरीके से घायल हो गया. घायल की पहचान गणेश गुप्ता के ही पुत्र 17 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व दूसरा घायल पुरनहिया थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवाशी प्रमोद साह के 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रीगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच लोगों से घटना की जानकारी ली. बता कें दि जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. शनिवार को भी थाना क्षेत्र के रीगा मेजरगंज पथ पर बुलकीपुर पंचायत भवन के समीप ट्रेक्टर एवं बाइक की दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी.
"घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी." -राम इकबाल प्रसाद, रीगा थानाध्यक्ष