सीतामढ़ीः पुलिस हिरासत में हुई दो कैदियों की मौत के बाद राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी पार्टी राजद ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा. राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.
अख्तरुल इस्लाम शाहीन कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा और जदयू की सरकार बनी है. तब से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बढ़े है. पूरे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इस घटना को अंजाम दिया गया. जिस तरह से यूपी में अल्पसंख्यकों के साथ मानव अधिकार का उल्लंघन हो रहा है उसी तरह बिहार में नीतीश कुमार आरएसएस के इशारों पर अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहे हैं. इसलिए राजद इसका विरोध करता है. और आगे भी करता रहेगा.
परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों युवकों को इतनी बुरी तरफ से टॉर्चर किया है जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. यह बातें उनकी डॉक्टर द्वारा दी रिपोर्ट में भी कही गई है. अख्तरुल इस्लाम ने मामले की जांच कराये जाने की मांग की और साथ ही कहा कि स्पीड ट्रायल कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा सहित सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने की मांग की है.