सीतामढ़ीः लॉक डाउन के कारण गरीब और मजदूरों का गुजर-बसर करना मुश्किल होता जा रहा है. इस वर्ग की परेशानी दूर करने के लिए रीगा चीनी मिल प्रबंधन आगे आया है. जिले के कई गांव में गरीबों के बीच राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है.
चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश धानुका ने गरीब मजदूरों के बीच राहत सामग्री बांटने का आदेश दिया है. जिसके बाद चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता, सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा इस काम में जुटे हैं. मेजरगंज प्रखंड के भोकराहा कुष्ठ आश्रम, सुप्पी प्रखंड के ससौला सभा गांव के नागेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय और मुशहरी टोला में खाद्य सामग्री का वितरण किया है. इसके साथ ही जरुरतमंदों को मास्क के साथ सेनेटाइजर भी दिया जा रहा है.
सोशल डिस्टेंस के बारे में किया जा रहा जागरूक
चीनी मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता और मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा ने बताया कि कोरोना के कारण लॉक डाउन है. इसके कारण गरीबों का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. वहीं, मानव संसाधन प्रबंधक बी के शर्मा ने बताया कि सामग्री वितरण के साथ-साथ सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस पालन करने की अपील भी की जा रही है.
चार सौ परिवार तक पहुंचा है राहत सामग्री
महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन के कारण मजदूरों को काफी दिक्कतें आ रही है. इसके मद्देनजर इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. अबतक चार सौ परिवारों के बीच राहत सामग्री, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया है.