सीतामढ़ी: जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर भाउर पंचायत के उप मुखिया पर दुष्कर्म का आरोप लगा है (Deputy mukhiya committed rape in Sitamarhi). उप मुखिया ने कथित रूप से चाकू का भय दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया है. महिला के पति के पहुंचने पर चकमा देकर फरार हाे गया. मामले की शिकायत लेकर पीड़िता एसपी हर किशोर राय के पहुंची. उन्हें लिखित आवेदन देकर आराेपी बाजीतपुर भाउर के उप मुखिया ज्ञानी यादव पर कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि उप मुखिया ने आरोप को गलत बताया है.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बच्चा चोरी के शक में महिला की बेरहमी से पिटाई
घर में अकेली थी महिलाः पीड़िता ने कहा कि घर में वह अकेली थी. उसके पति को खोजने के बहाने से ज्ञानी यादव घर में आया और चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस संबंध में स्थानीय थाने में भी आवेदन दिया गया है. महिला ने अपने आवेदन में बताया कि इस बीच पति भी पति घर पहुंचा तो आरोपी भागने लगा. आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बेटे ने की मां की हत्या, पैसे को लेकर हुआ था झगड़ा
उप मुखिया ने आराेपाें को निराधार बताया: हालांकि आरोपी उप मुखिया ने आराेपाें को निराधार बताया है. उसने कहा कि यह सब उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है. विराेधियों ने उन्हें बदनाम करने की साजिश की है. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की हरकत कर ही नहीं सकता. पंचायत के लाेगाें का उसपर भराेसा है.