सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी मंडल कारा में छापेमारी (Raid in Sitamarhi Jail) हुई है. जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर सोमवार यानी आज सुबह डीएम मनेष कुमार मीणा और एसपी हर किशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. इस दौरान जेल के कई वार्डों से आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई है. इस छापेमारी में डीएम और एसपी के साथ सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, सदर एसडीओ राकेश कुमार के साथ साथ नगर विकास आयुक्त भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-छपरा मंडल कारा के बैरक में बरामद हुआ मोबाइल और चार्जर, छापेमारी में खुलासा
मंडल कारा में छापेमारी: दरअसल आज सुबह करीब 5 बजे सीतामढ़ी मंडल कारा में सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवान और कई थानाध्यक्ष के साथ मंडल कारा में सेल और वार्डों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान कई वार्डो से आपत्तिजनक सामानों की भी बरामदगी हुई है. बताया जाता है कि इससे पहले भी कई बार मंडल कारा सीतामढ़ी में छापेमारी की गई है. उस समय भी कई प्रकार के आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया गया है. इस तरह से कई बार छापेमारी करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाती है. लेकिन अभी तक एक भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: सारण मंडल कारा में छापा, मोबाइल और धारदार हथियार बरामद
दो मोबाइल और गांजा बरामद: इस बार जिले के मंडल कारा में छापेमारी के दौरान कुल दो मोबाइल, गांजा और चाकू की बरामदगी हुई है. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई है. इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.