सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड प्रखंड के एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते घर और संपत्ति जलकर राख हो गए. घटना भंडारी पंचायत वार्ड नंबर-10 निवासी बैजनाथ धनकार के घर की है.
आग से घर जलकर हुआ स्वाहा
स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर गैस सिलेंडर को घटनास्थल से निकालकर पास के एक पोखर में फेंक दिया. जिससे सिलेंडर विस्फोट होने से बच गया. ग्रामीणों की मदद से घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. गृह स्वामी बैधनाथ धनकार की पत्नी सीता देवी ने बताया कि इस अग्निकांड में उसके घर में रखा अनाज, कपड़ा, नगदी और अन्य सामान जलकर राख हो गया. वहीं बैद्यनाथ के छोटे भाई नागेंद्र का घर भी इस अग्निकांड में आंशिक रूप से जल गया है.
पीड़ित ने की सहायता राशि की मांग
जेडीयू जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित गृहस्वामी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि अग्निकांड में करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है. सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाने वाली सरकारी सहायता जल्द मिले इसके लिए पदाधिकारियों को अनुरोध किया है ताकि पीड़ित घर का निर्माण और भरण पोषण करने में कठिनाई ना हो.