सीतामढ़ी: जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी प्रखंडों में आदर्श पंचायत गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसमें जिले के पहले आदर्श पंचायत का गठन और पंचायत सरकार भवन का निर्माण बाजपट्टी के गोट पंचायत में कर दिया गया है. जहां सभी सरकारी योजनाओं को संचालित रखने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए हैं. इसके लिए कर्मियों की भी नियुक्ति कर दी गई है.
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि इससे लोगों तक सरकारी योजनाएं आसानी से पहुंच जाएंगी. साथ ही विभागीय काम को आसान बनाने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में एक-एक आदर्श पंचायत के गठन का आदेश दिया है. जिसके लिए इस दिशा में काम होना शुरू हो गया है.
पंचायत स्तर पर पहुंचाई जाएगी सुविधा
बता दें कि आदर्श पंचायत के गठन का उद्देश्य है कि आम लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर दिया जाए. सभी प्रकार की योजना धरातल पर दिखे और जो सरकारी सुविधा और सेवा प्रखंड स्तर पर अब तक दी जा रही है. वहीं, सेवा पंचायत सरकार भवन के जरिए जरुरतमंदों को दी जाए. इसके लिए पंचायत सरकार भवन को सेंटर बनाया जाएगा. जहां सभी प्रकार की सेवा के लिए काउंटर बनाए जाएंगे डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत आईटी के सहायक और अन्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
आदर्श पंचायत के गठन का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को आरटीपीएस की सर्विस भी पंचायत सरकार भवन के जरिए ही मुहैया कराएगी. इसके अलावा सात निश्चय कार्यक्रम का संचालन और उसका नियंत्रण भी पंचायत सरकार भवन से ही किया जाएगा. यह सभी सुविधाएं गांव और कस्बों के लोगों को अपने क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय में मिल रही है. जिसमें कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं. उसी को आसान और सहज बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में एक-एक आदर्श पंचायत के गठन का निर्देश दिया है.