ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन की खास तैयारी, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर - durga puja in sitamarhi

अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव और डीएसपी ने अपने साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को लेकर कई इलाके का जायजा लिया. इस अभियान में इलाके में रह रहे लोगों के घरों के आगे रखें ईट-पत्थर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है.

दुर्गापूजा को लेकरखास तैयारी ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 10:30 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. दुर्गा पूजा और दशहरे में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तैयारी कर रही हैं. जिसके चलते शनिवार को शहर के सबसे संवेदनशील इलाके मुरलिया चौक के कई इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई.

sitamarhi
दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने कई इलाके का जायजा लिया

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव और डीएसपी ने अपने साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को लेकर कई इलाके का जायजा लिया. इस अभियान में इलाके में रह रहे के लोगों के घरों के आगे रखें ईट-पत्थर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने इस कार्य के लिए भू-स्वामियों से बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाये हैं. साथ ही कई दुकानों में बिक रहे परंपरागत हथियारों को दूर्गा पूजा की समाप्ति तक दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही इसकी बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दिया गया है. दूकानदारों से दो लाख का बांड भी भरवाया गया है.

दुर्गापूजा को लेकरखास तैयारी ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
गौरतलब है कि पिछले साल दुर्गा पूजा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी इलाके में बदमाशों ने उत्पात मचाया था. जिससे पूरा जिला दहल गया था. इसी घटना से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. अनुमंडल अधिकारी कुमार गौरव के निर्देश में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य उस जगह पहुंचना है जहां भीड़ की वजह से पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते हैं. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से चौक क्षेत्र के ऊंची बिल्डिंगों की निगरानी भी रखी जा रही है.

sitamarhi
दुकानों का जायजा लेते अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव

सीतामढ़ी: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. दुर्गा पूजा और दशहरे में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तैयारी कर रही हैं. जिसके चलते शनिवार को शहर के सबसे संवेदनशील इलाके मुरलिया चौक के कई इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई.

sitamarhi
दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव ने कई इलाके का जायजा लिया

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव और डीएसपी ने अपने साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को लेकर कई इलाके का जायजा लिया. इस अभियान में इलाके में रह रहे के लोगों के घरों के आगे रखें ईट-पत्थर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने इस कार्य के लिए भू-स्वामियों से बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाये हैं. साथ ही कई दुकानों में बिक रहे परंपरागत हथियारों को दूर्गा पूजा की समाप्ति तक दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही इसकी बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दिया गया है. दूकानदारों से दो लाख का बांड भी भरवाया गया है.

दुर्गापूजा को लेकरखास तैयारी ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
गौरतलब है कि पिछले साल दुर्गा पूजा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी इलाके में बदमाशों ने उत्पात मचाया था. जिससे पूरा जिला दहल गया था. इसी घटना से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. अनुमंडल अधिकारी कुमार गौरव के निर्देश में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य उस जगह पहुंचना है जहां भीड़ की वजह से पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते हैं. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से चौक क्षेत्र के ऊंची बिल्डिंगों की निगरानी भी रखी जा रही है.

sitamarhi
दुकानों का जायजा लेते अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव
Intro:सीतामढ़ी, जिले में इस बार दुर्गा पूजा और दसारा में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। कईयों से भराएगा दो ₹200000 का बांड।


Body: जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और दसारा को शांति और सद्भाव पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर व्यापक तैयारी की है। जिसके मद्देनजर आज शहर के सबसे संवेदनशील इलाका मुरलिया चौक के साथ कई संवेदनशील इलाकों में आनंद अधिकारी डीएसपी के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल उपस्थिति में ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी की गई। इस अभियान में इलाके में निवास कर रहे दोनों समुदाय के लोगों के घरों के आगे रखें ईद कंक्रीट के साथ ऊंची बिल्डिंग पर ईट कंक्रीट को अविलंब हटाने का निर्देश सभी गृह स्वामियों को दिया गया। इतना ही नहीं सभी संबंधित गृह स्वामियों को समय सीमा के भीतर हटाने लेकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाए। तो वही कई दुकानों में बिक रहे परंपरागत हथियार के साथ उनके निर्माण कर्ताओं को पूजा समाप्ति तक दुकान बंद रखकर इसकी बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दिया गया है के साथ इन लोगों से दो ₹200000 का बांड भी भरवाया गया।


Conclusion:गौरतलब है कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी इलाके में बदमाशों ने उत्पात मचाए थी। जिससे पूरा जिला दहल गया कई दिनों के बाद जिले में शांति बहाल हुई थी। इसी घटना से सबक लिए जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है। अनुमंडल अधिकारी कुमार गौरव के निर्देश में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से निगरानी का उद्देश्य उस जगह पहुंचना है जहां भीड़ भाड़ की वजह से पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन से चौक क्षेत्र के ऊंची बिल्डिंगों की निगरानी किया जा रहा है। साथी अन्य कई स्थानों में भी निगरानी की जाएगी उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के छत एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी भी ली जा रही है जिले की संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
बाईट, कुमार गौरव( अनुमंडल पदाधिकारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.