सीतामढ़ी: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. दुर्गा पूजा और दशहरे में शांति भंग करने वाले उपद्रवियों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और दशहरा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तैयारी कर रही हैं. जिसके चलते शनिवार को शहर के सबसे संवेदनशील इलाके मुरलिया चौक के कई इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव और डीएसपी ने अपने साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को लेकर कई इलाके का जायजा लिया. इस अभियान में इलाके में रह रहे के लोगों के घरों के आगे रखें ईट-पत्थर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने इस कार्य के लिए भू-स्वामियों से बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर भी करवाये हैं. साथ ही कई दुकानों में बिक रहे परंपरागत हथियारों को दूर्गा पूजा की समाप्ति तक दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही इसकी बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दिया गया है. दूकानदारों से दो लाख का बांड भी भरवाया गया है.
ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
गौरतलब है कि पिछले साल दुर्गा पूजा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान इसी इलाके में बदमाशों ने उत्पात मचाया था. जिससे पूरा जिला दहल गया था. इसी घटना से सबक लेते हुए इस बार जिला प्रशासन पूरे एक्शन में है. अनुमंडल अधिकारी कुमार गौरव के निर्देश में ड्रोन कैमरे से सुरक्षा का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य उस जगह पहुंचना है जहां भीड़ की वजह से पुलिसकर्मी नहीं पहुंच पाते हैं. साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन से चौक क्षेत्र के ऊंची बिल्डिंगों की निगरानी भी रखी जा रही है.