सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है. वहीं सीतामढ़ी में कुछ लोग लॉक डाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है.
इसी क्रम में शनिवार को डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर जाकर वाहन चालकों की जांच की. इस दौरान दर्जनों वाहन पकड़े गए. जिसके बाद थाना अध्यक्ष के निर्देश पर दारोगा कासिम राय ने वाहनों का चालान काटा.
गांव में जाकर कर रहे जागरूक
थानाध्यक्ष ने इन लोगों को चेतावनी भी दी कि आगे पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद ने बताया कि विभिन्न गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने अपने घरों में रहें.
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
थाना अध्यक्ष लवलेश कुमार आजाद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से भी कहा जा रहा है कि अगर कोई मजदूर या बुजुर्ग उनके पास खाने के लिए आते हैं और कुछ नहीं है तो इसकी सूचना थाने को दें. जिससे उन्हें आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए. साथ ही वे लोगों से अपील कर रहे है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें.