सीतामढ़ीः कोरोना वायरस महामारी को लेकर लगातार डुमरा थाना पुलिस लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रही है. साथ ही पुलिस बिना मास्क निकलने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सिमरा चौक और शंकर चौक पर मास्क न पहनने पर जुर्माना वसूला. जबकि, सड़क किनारे पर चाट बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की.
बाइक सवारों से वसूला जुर्माना
थाना अध्यक्ष ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार 3 लोगों को जुर्माना के साथ-साथ चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा कि अगली दफा ट्रिपल लोडिंग के साथ बाइक चलाने पर बाइक जब्त कर ली जाएगी. वहीं चेकिंग के दौरान करीब दो दर्जन वाहन चालकों को बगैर मास्क को लेकर जुर्माना देना पड़ा.
चाट ठेले को करवाया बंद
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां ग्राहकों को होम डिलीवरी दे रही है तो वहीं सड़कों के किनारे ठेले पर पर चार्ट बेच रहे है. दुकानदारों की खोलने की दुकान को थाना अध्यक्ष ने बंद करवाया है. उन्हें हिदायत दी कि होम डिलीवरी के अलावे वह ग्राहकों को चार्ट ना खिलाए.
डीएसपी ने लोगों को किया जागरूक
कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सदर डीएसपी डा. वीर धीरेंद्र ने सब्जी बाजारों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने मैक्स पहने और अनावश्यक अपने घरों से ना निकलने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि सभी लोग मिलकर ही कोरोना वायरस को हरा सकते हैं.