ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में PM ने मत्स्य ब्रुड बैंक का किया शिलान्यास, भोजपुरी में किया संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मत्स्य ब्रुड बैंक का शिलान्यास किया. इस मौके उन्होंने लोगों को भोजपुरी में संबोधन किया.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:41 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

सीतामढ़ी: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 294 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीतामढ़ी जिले के राघोपुर बखरी में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले मत्स्य ब्रुड बैंक का भी शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे.

राघोपुर बखरी स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र परिसर विभागीय उदासीनता के वजह से सालों से मृतप्राय बना हुआ था. यहां अब मत्स्य ब्रुड बैंक बनने के बाद अलग-अलग मछलियों की प्रजातियों का सीड्स तैयार किया जाएगा, जो जिले के मत्स्य पालकों को मुहैया कराई जाएगी. जिससे मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की हालत में सुधार होगी. शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में संबोधित किया.

पेश है रिपोर्ट

सालों से मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र था बंद
राघोपुर बखरी में पशुपालन व मत्स्य विभाग के तरफ से मत्स्य पालन और बीज उत्पादन के लिए सालों से परियोजना शुरू की गई थी. जिसके बाद कुछ सालों तक वहां मछली पालन और सीड्स उत्पादन का काम भी होता रहा. लेकिन विभागीय उदासीनता के वजह से सालों से मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र ठप पड़ा हुआ है, जबकि इस परिसर में मछली पालन के लिए 18 तालाब का निर्माण कराया गया है. वहीं, सीड्स उत्पादन के लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए थे.

पीएम
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और सांसद सुनील कुमार पिंटू

'मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा'
मत्स्य ब्रुड बैंक शिलान्यास के मौके पर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि मत्स्य ब्रुड बैंक के निर्माण हो जाने से जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा. इससे किसानों की माली हालत में सुधार होगी. ये योजना जिले के मत्स्य पालकों के लिए वरदान साबित होगा.

सीतामढ़ी: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 294 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर सीतामढ़ी जिले के राघोपुर बखरी में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले मत्स्य ब्रुड बैंक का भी शिलान्यास किया. वहीं, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित कई राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहे.

राघोपुर बखरी स्थित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र परिसर विभागीय उदासीनता के वजह से सालों से मृतप्राय बना हुआ था. यहां अब मत्स्य ब्रुड बैंक बनने के बाद अलग-अलग मछलियों की प्रजातियों का सीड्स तैयार किया जाएगा, जो जिले के मत्स्य पालकों को मुहैया कराई जाएगी. जिससे मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की हालत में सुधार होगी. शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में संबोधित किया.

पेश है रिपोर्ट

सालों से मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र था बंद
राघोपुर बखरी में पशुपालन व मत्स्य विभाग के तरफ से मत्स्य पालन और बीज उत्पादन के लिए सालों से परियोजना शुरू की गई थी. जिसके बाद कुछ सालों तक वहां मछली पालन और सीड्स उत्पादन का काम भी होता रहा. लेकिन विभागीय उदासीनता के वजह से सालों से मत्स्य बीज उत्पादन केंद्र ठप पड़ा हुआ है, जबकि इस परिसर में मछली पालन के लिए 18 तालाब का निर्माण कराया गया है. वहीं, सीड्स उत्पादन के लिए आवश्यक उपकरण लगाए गए थे.

पीएम
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और सांसद सुनील कुमार पिंटू

'मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा'
मत्स्य ब्रुड बैंक शिलान्यास के मौके पर जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि मत्स्य ब्रुड बैंक के निर्माण हो जाने से जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा. इससे किसानों की माली हालत में सुधार होगी. ये योजना जिले के मत्स्य पालकों के लिए वरदान साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.