पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को अज्ञात आतंकियों ने प्रादेशिक सेना के एक जवान पर फायरिंग की. गोली लगने से जवान घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "आज शाम को त्राल के सोफीगुंड अरिपाल इलाके में अपने घर के बाहर प्रादेशिक सेना के एक जवान पर अज्ञात आतंकियों ने फायरिंग की."
अधिकारी ने बताया कि जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था, उसके पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घायल जवान की पहचान सोफीगुंड के निवासी दलेर मुश्ताक के रूप में हुई है. पहले उन्हें एसडीएच त्राल में शिफ्ट किया गया है, जहां उन्हें श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (SMHS Hospital) में भर्ती कराया गया है.
घायल जवान की हालत खतरे से बाहर
इस बीच, एसएसपी अवंतीपोरा सज्जाद अहमद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए हमले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एसएसपी ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों को अभियान में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- 117 करोड़ की धोखाधड़ी: लेनदेन वाले 3295 बैंक खातों की पहचान, CBI की 10 स्थानों पर छापेमारी