सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर मंगलवार से जिले के सभी थाना क्षेत्र में शस्त्र अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन प्रारंभ कर दिया गया है. भौतिक सत्यापन का काम 15 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलेगा.
अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई
इस दौरान अगर कोई भी लाइसेंसी शस्त्रधारी अपने अनुज्ञप्ति का भौतिक सत्यापन नहीं कराते हैं, तो उनके शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुरक्षित विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सभी थाना क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
3505 लोगों को बाउंड डाउन
इसके तहत अब तक 6976 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रस्ताव भेजे गए हैं. जिसमें 3505 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है. वहीं अब तक चार लोगों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है.
4 लाख से ज्यादा शराब बरामद
पिछले 5 महीनों में अवैध शराब को लेकर 9231 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 11 हजार 419 गिरफ्तारी हुई है. वहीं 4 लाख 95 हजार 788 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए हैं. उसमें से 4 लाख 69 हजार 720 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है. साथ ही 2477 वाहन के अधिहरण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं.