ETV Bharat / state

ग्राउंड रिपोर्ट : बाढ़ का कहर से दाने-दाने को मोहताज हुए लोग - बाढ़ का पानी

बाढ़ से पहले सराकर और जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरा होने का दावा किया था. लेकिन कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक किसी तरह की मदद नहीं पहुंच रही है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 8:28 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:28 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के अधवारा समूह की बागमती नदी, झीम नदी और लखनदेई नदी का जलस्तर कम हो रहा है. लेकिन बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बाढ़ के पानी के कारण कई घर जलमग्न हैं. जिससे लोग जरूरत पड़ने पड़ जान जोखिम में जालकर आवागमन करने को मजबूर हैं.

sitamarhi
जान जोखिम में डालकर आवाजाही

घुटने से ऊपर तक जमा है पानी
थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कई घर बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. लोगों के पास न खाने का राशन है और न ही सुरक्षित रहने की कोई व्यवस्था. जिससे लोगों को घुटने से ऊपर तक जमा पानी पार करके सामान खरीदने जाना पड़ता है. लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

देखें रिपोर्ट

नहीं मिल रही कोई मदद
स्थानीय ने पड़नी देवी ने बताया कि बाढ़ का पानी ने से उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. पूरा परिवार एक दिन खाना खाता है तो दूसरे दिन भूखा रहना पड़ता है. पड़नी देवी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है.

sitamarhi
बाढ़ का पानी

सहायता मुहैया कराने का आश्वासन
मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने रुनीसैदपुर प्रखंड के सीओ को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिशा निर्देश दिए. जिसके बाद सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. बता दें कि इन दिनों बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

सीतामढ़ीः जिले के अधवारा समूह की बागमती नदी, झीम नदी और लखनदेई नदी का जलस्तर कम हो रहा है. लेकिन बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बाढ़ के पानी के कारण कई घर जलमग्न हैं. जिससे लोग जरूरत पड़ने पड़ जान जोखिम में जालकर आवागमन करने को मजबूर हैं.

sitamarhi
जान जोखिम में डालकर आवाजाही

घुटने से ऊपर तक जमा है पानी
थुम्मा पंचायत के वार्ड नंबर 2 में कई घर बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. लोगों के पास न खाने का राशन है और न ही सुरक्षित रहने की कोई व्यवस्था. जिससे लोगों को घुटने से ऊपर तक जमा पानी पार करके सामान खरीदने जाना पड़ता है. लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.

देखें रिपोर्ट

नहीं मिल रही कोई मदद
स्थानीय ने पड़नी देवी ने बताया कि बाढ़ का पानी ने से उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. पूरा परिवार एक दिन खाना खाता है तो दूसरे दिन भूखा रहना पड़ता है. पड़नी देवी ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है.

sitamarhi
बाढ़ का पानी

सहायता मुहैया कराने का आश्वासन
मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने रुनीसैदपुर प्रखंड के सीओ को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दिशा निर्देश दिए. जिसके बाद सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. बता दें कि इन दिनों बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.