ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन में भी डटकर काम कर रहे सफाईकर्मियों का फूल मालाओं से लोगों ने किया सम्मान - sitamarhi

जिले के सफाई कर्मचारी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. गुरुवार को जैसे ही ये कर्मचारी काम करने पहुंचे स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने उनका फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:47 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में लॉक डाउन में भी डट कर काम कर रहे सफ़ाईकर्मियों का गुरुवार को स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने जबरदस्त स्वागत किया. सफाईकर्मियों के सम्मान में लोगों ने फूल, मालाओं से स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की. लोगों ने इस संक्रमण काल में दिन-रात काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को असली कोरोना योद्धा बताया.

बता दें कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. जिले के सफाई कर्मचारी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. गुरुवार को जैसे ही ये कर्मचारी काम करने पहुंचे स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने उनका फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी शंकर कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद नगर परिषद के लोगो ने विकट परिस्थितियों में जिस उत्साह से काम किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि ये सभी कर्मी दिन-रात अपने-अपने कार्य मे लगे हुए है ताकि हम सुरक्षित रहे.

लगातार चल रहा है स्वच्छता अभियान
नगर परिषद सीतामढ़ी में लगातार नगर परिषद के कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे शहर को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं फौगिंग मशीन भी चलाया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा ने बताया कि शहर सहित विभिन्न मोहल्लों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

सीतामढ़ी: जिले में लॉक डाउन में भी डट कर काम कर रहे सफ़ाईकर्मियों का गुरुवार को स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने जबरदस्त स्वागत किया. सफाईकर्मियों के सम्मान में लोगों ने फूल, मालाओं से स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की. लोगों ने इस संक्रमण काल में दिन-रात काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को असली कोरोना योद्धा बताया.

बता दें कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. जिले के सफाई कर्मचारी इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. गुरुवार को जैसे ही ये कर्मचारी काम करने पहुंचे स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने उनका फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी शंकर कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के बावजूद नगर परिषद के लोगो ने विकट परिस्थितियों में जिस उत्साह से काम किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि ये सभी कर्मी दिन-रात अपने-अपने कार्य मे लगे हुए है ताकि हम सुरक्षित रहे.

लगातार चल रहा है स्वच्छता अभियान
नगर परिषद सीतामढ़ी में लगातार नगर परिषद के कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे शहर को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं फौगिंग मशीन भी चलाया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा ने बताया कि शहर सहित विभिन्न मोहल्लों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.