सीतामढ़ी: बिहार में पारले-जी बिस्किट (Parle-G) को लेकर एक ऐसी अफवाह फैली की पूरा इलाका तेजी से आसपास के दुकान से बिस्किट खरीदने के लिए दौड़ पड़ा. दरअसल, यह पूरा वाकया बिहार के सीतामढ़ी (Sitmarhi) जिले का है. यहां किराना की दुकानों पर पारले-जी बिस्किट खरीदनें वालों की भीड़ लग गई. बताया जाता है कि, जिले में पारले-जी बिस्किट को जितिया पर्व (Jitiya Festival) से जोड़कर एक अफवाह फैलाई गई. वहीं, अफवाह के बाद से बिहार के कई जिलों से पारले-जी बिस्किट दुकानों से गायब हो गए.
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर उड़ी मौत की अफवाह तो प्रकट हुए VIP विधायक, कहा- 'मैं जिंदा हूं'
दरअसल, लोगों ने बताया कि, सीतामढ़ी जिले में देखते ही देखते ये अफवाह फैल गई कि घर में जितने भी बेटे हैं, उन सभी को पारले-जी बिस्किट खाना है. अगर नहीं खाया तो उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. इस अफवाह के कारण कुछ ही देर में लोग घरों से बाहर निकले और आसपास दुकानों पर भीड़ लगा दी. इसके बाद दुकानों पर बिस्किट का स्टॉक ही खत्म हो गया.
जानकारी के मुताबिक के जिले के बैरगनिया, ढेंग, नानपुर, डुमरा, बाजपट्टी, मेजरगंज समेत कई प्रखंडों में यह अफवाह फैल गई. इस अफवाह के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ये अफवाह कब और कहां से फैली, यह अब तक पता नहीं चल सका है. इस अफवाह के कारण पारले-जी कंपनी को मुनाफा हुआ है. बाजार में पड़ा आधा स्टॉक एक ही दिन में खत्म हो गया. एक दुकानदार ने बताया कि सभी पारले-जी बिस्किट ही खरीदने आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस अफवाह के बाद, बिहार के कुछ जिलों की दुकानों से पारले-जी बिस्किट का स्टॉक खत्म होने की भी खबरें आई.
वहीं, पारले-जी बिस्किट खरीद रहे ग्रामीणों ने बताया कि किसी ने बताया कि घर के सभी बेटों को पारले-जी बिस्किट खाना अच्छा रहेगा, साथ ही जो नहीं खाएगा, उसके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है. वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि मां ने कहा कि बाजार से पारले-जी खरीदकर ले आओ और मुझे खिलाओ ताकि कोई अनहोनी ना हो. वहीं इस संबंध में कंपनी का पक्ष जानने के लिए उनके प्रतिनिधियों से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
हालांकि, यह खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई थी. लेकिन, इस अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस अफवाह को किसने और क्यों फैलाया था. लेकिन एक बात तो जरूर देखी गई कि इस अफवाह के बाद बिहार के कई जिलों की दुकानों में पारले-जी बिस्किट खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भी भीड़ जरूर देखी गई.
इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: सोशल साइट्स पर अफवाह फैलाने की इजाजत किसी को भी नहीं, पुलिस रख रही नजर