ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: 15 करोड़ की लगात से बना अनुमंडल अस्पताल 2 चिकित्सकों के है सहारे

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:19 PM IST

बेलसंड अनुमंडल स्थित अनुमंडल अस्पताल दो चिकित्सकों के सहारे चल रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय
बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया गया है. लेकिन इस नए अस्पताल में सिर्फ दो ही डॉक्टर और 25 जीएनएम की तैनाती की गई है. शेष अन्य पद रिक्त पड़ा हुआ है. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के लिए 7 चिकित्सक की नियुक्ति होना था. लेकिन अभी तीन चिकित्सक ने ही अपना योगदान दिया है. इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन शामिल हैं. लेकिन जनरल सर्जन ने अपना योगदान देने के बाद स्टडी लीव पर चले गए हैं, जिसके बाद दो ही चिकित्सक बचे हुए हैं. जबकि इस अस्पताल के सफल संचालन के लिए कम से कम 30 चिकित्सक, फार्मासिस्ट, ड्रेसर, कंपाउंडर, लैब टेक्नीशियन, गार्ड, डाटा ऑपरेटर, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति करना आवश्यक है.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों को नहीं मिल पा रही सुविधा
बता दें कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाला अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर कक्ष, ओपीडी, दो ओटी, प्रसव कक्ष, शिशु विभाग, महिला विभाग, प्रयोगशाला, दवाखाना, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक सहित कई विभाग बनाए गए हैं. यहां पाइप लाइन के जरिए वार्डों में ऑक्सीजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण कराया गया है. लेकिन इस नए अस्पताल में सिर्फ दो ही डॉक्टर और 25 जीएनएम की तैनाती की गई है. शेष अन्य पद रिक्त पड़ा हुआ है. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है.


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल के लिए 7 चिकित्सक की नियुक्ति होना था. लेकिन अभी तीन चिकित्सक ने ही अपना योगदान दिया है. इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन शामिल हैं. लेकिन जनरल सर्जन ने अपना योगदान देने के बाद स्टडी लीव पर चले गए हैं, जिसके बाद दो ही चिकित्सक बचे हुए हैं. जबकि इस अस्पताल के सफल संचालन के लिए कम से कम 30 चिकित्सक, फार्मासिस्ट, ड्रेसर, कंपाउंडर, लैब टेक्नीशियन, गार्ड, डाटा ऑपरेटर, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति करना आवश्यक है.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों को नहीं मिल पा रही सुविधा
बता दें कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाला अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर कक्ष, ओपीडी, दो ओटी, प्रसव कक्ष, शिशु विभाग, महिला विभाग, प्रयोगशाला, दवाखाना, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक सहित कई विभाग बनाए गए हैं. यहां पाइप लाइन के जरिए वार्डों में ऑक्सीजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.