सीतामढ़ीः जिले में अधवारा समूह बागमती नदी, झीम नदी और लखनदेई नदी के जलस्तर में जहां कमी हो रही है. वहीं परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले के नानपुर थाना क्षेत्र आलसी गांव में घास काटने के दौरान एक बुजुर्ग महिला का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी से भरे खेत में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
सूचना के एक दिन बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम
इस हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली. ग्रामीण ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देकर एनडीआरएफ टीम भेजने कि गुहार लगाई, लेकिन समय टीम नहीं पहुंची. वहीं घटना के दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय गोताखोरों ने अपनी खोज शुरू की और शव को बरामद किया.
नानपुर थाना क्षेत्र के बाथअसली गांव की 60 वर्षीय महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को 60 वर्षीय मोनीफा खातून बकरी के लिये घास लाने जा रही थी. उसी दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. इस बीच ग्रामीण जब तक उसे बचाते तब तक वह पानी के बहाव में बह गई.
काफी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण उसे निकाल नहीं पाए. शनिवार दिन में ग्रामीण नाव के सहारे उसे ढूंढने निकले. काफी दूर जाकर उसकी लाश मिली. घटनास्थल पर सीओ नानपुर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.