सीतामढ़ी: समाहरणालय के सभागार में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम अभिलाषा कुमारी ने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना का केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक भेजे गए सभी 47 रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं.
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर लगातार नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि अभी तक 10 लोगों पर कारवाई भी हो चुकी है. लोग लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करते रहें. जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे, अब उनके प्रति ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.
प्रशासन का क्या है दावा
सीतामढ़ी डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन का दावा है कि ऐसे लोगों को पकड़कर महामारी अधनियम के तहत सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करा रहा है. उन्होंने कहा कि कई लोग जिला प्रशासन के जारी नम्बरों पर जानकारी भी दे रहे हैं. जिसको लेकर मेडिकल टीम जाकर जांच कर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. डीएम ने कहा कि जानकारी ही बचाव है. इसलिए संदिग्घ या लक्षण वाले मामलों के सबंध में जिला प्रशासन के जारी नम्बरों पर जानकारी दें. ताकि समय रहते जांच की करवाई की जा सके और संक्रमण फैलने से रोका जा सके.
'कोरोना फ्री है सीतामढ़ी'
डीएम ने कहा कि अभी तक सभी के सहयोग से ही सीतामढ़ी में संक्रमण के मामले नहीं आ पाए हैं. लेकिन यही वह समय है जब हमें सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी ईमानदारी और गंभीरता से पालन करना होगा. ताकि सीतामढ़ी जिला कोरोना मुक्त जिला बना रहे. उन्होंने कहा कि ध्यान रहे हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही से सीतामढ़ी जिला भी कोरोना संकट का शिकार हो सकता है.
DM ने की लोगों से अपील
बता दें कि डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना वायरस को लेकर जानकारी ली. साथ ही लोगों से लगातार अपील कर रही हैं कि वह अपने-अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.