ETV Bharat / state

'गाड़ी में आई हूं बैठ कर चली जाऊंगी तो नीतीश कुमार की सड़कों का हाल कैसे पता चलेगा' - Ritu Jaiswal

सीतामढ़ी में सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने नीतीश सरकार (Nitish government) के सुशासन की सड़कों के हर दावों की पोल खोलकर रख दी. मुखिया जी हाथ में जूते लिए बारिश के पानी से लबालब सड़कों पर चल पड़ीं. देखिए ये रिपोर्ट.

मुखिया रितु जायसवाल
मुखिया रितु जायसवाल
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:50 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में विकास (Development in Bihar) को अक्सर पक्की सड़कों से जोड़कर देखा जाता है. नीतीश सरकार के मुताबिक सड़कों का विस्तार ही विकास का पैमाना है, लेकिन बिहार सरकार (Bihar Government) के दावों की पोल आरजेडी (RJD) नेता और सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने खोल कर रख दी.

ये भी पढ़ें- हाय री मुसीबत! एक तो जान जोखिम में डालकर 'जुगाड़ पुल' को पार करो और ऊपर से दो नजराना

मुखिया ने दिखाई सड़कों की सूरत
नीतीश सरकार के विकास के दावों को दिखाने के लिए मुखिया रितु जायसवाल परिहार विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर गांव की सड़कों पर खुद उतरीं और हाथ में जूते लिए बारिश के पानी से लबालब सड़कों पर चल पड़ी. इस दौरान स्थानीय लोग भी उनके साथ चलने लगे. रितु जायसवाल ने ग्रामीणों से पूछा कि आप लोगों को रोजाना ऐसे चलने में बड़ा मजा आता होगा. इस पर लोगों ने अपनी दिक्कतों को उनके सामने रखा.

  • परिहार क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के हनुमान नगर गाँव की मुख्य सड़क! युवाओं ने कहा, सभी नेता गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं, कोई इस गंदे पानी में कभी उतरे, तभी तो समझेंगे हमारी तकलीफ को। बात तो उनकी सही थी। हालात दुःखद हैं। सरकार से आग्रह है समाधान किया जाए। 🙏@officecmbihar pic.twitter.com/g4R2m5wLTj

    — Ritu Jaiswal (@activistritu) June 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''गाड़ी में आई हूं बैठ कर चली जाऊंगी तो नीतीश कुमार की सड़कों का हाल कैसे पता चलेगा. जिस तरह से हम इस पानी से भरी सड़कों पर चल रहे हैं, उस तरह से रोज लोग यहां इस तरह पानी में चलने को मजबूर है.''- रितु जायसवाल, मुखिया, सिंहवाहिनी पंचायत

सुशासन की सड़कों की खोली पोल
नीतीश सरकार के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ये वीडियो ट्वीट कर कहा कि ''परिहार क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के हनुमान नगर गांव की मुख्य सड़क! युवाओं ने कहा, सभी नेता गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं, कोई इस गंदे पानी में कभी उतरे, तभी तो समझेंगे हमारी तकलीफ को. बात तो उनकी सही थी. हालात दुःखद हैं. सरकार से आग्रह है समाधान किया जाए.''

मुखिया रितु जायसवाल
मुखिया रितु जायसवाल

ग्रामीणों ने साझा की अपनी परेशानी
इस दौरान लोगों ने उनसे कहा कि ''मुखिया जी, पैर में खुजली होता है, विधायक नहीं सुनते...कुछ कीजिए. घरों में बारिश के पानी के साथ कीड़े भी घुस जाते हैं.'' महिलाओं ने भी बताया कि वह इस सड़क से कितनी परेशानी में हैं. उनके घरों में बारिश के पानी के साथ कीड़े भी घुस जाते हैं. हर साल बारिश का मौसम इनका ऐसे ही बीतता है. ऐसा जलजमाव न जाने कितनी बीमारियों को न्योता देता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर

कौन है रितु जायसवाल?
सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल विधानसभा चुनाव में परिहार विधानसभा से आरजेडी (RJD) की उम्मीदवार भी थीं. काफी कम मार्जिन से चुनाव हार गईं, लेकिन आम लोगों के दुख-दर्द में वह पहले की तरह शामिल हैं, रितु जायसवाल के पति 1995 बैच के आईएएस (IAS) अरुण कुमार हैं. कुछ साल पहले ही केंद्र सरकार ने पंचायती राज में उनके सराहनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया था.

सीतामढ़ी: बिहार में विकास (Development in Bihar) को अक्सर पक्की सड़कों से जोड़कर देखा जाता है. नीतीश सरकार के मुताबिक सड़कों का विस्तार ही विकास का पैमाना है, लेकिन बिहार सरकार (Bihar Government) के दावों की पोल आरजेडी (RJD) नेता और सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने खोल कर रख दी.

ये भी पढ़ें- हाय री मुसीबत! एक तो जान जोखिम में डालकर 'जुगाड़ पुल' को पार करो और ऊपर से दो नजराना

मुखिया ने दिखाई सड़कों की सूरत
नीतीश सरकार के विकास के दावों को दिखाने के लिए मुखिया रितु जायसवाल परिहार विधानसभा क्षेत्र के हनुमान नगर गांव की सड़कों पर खुद उतरीं और हाथ में जूते लिए बारिश के पानी से लबालब सड़कों पर चल पड़ी. इस दौरान स्थानीय लोग भी उनके साथ चलने लगे. रितु जायसवाल ने ग्रामीणों से पूछा कि आप लोगों को रोजाना ऐसे चलने में बड़ा मजा आता होगा. इस पर लोगों ने अपनी दिक्कतों को उनके सामने रखा.

  • परिहार क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के हनुमान नगर गाँव की मुख्य सड़क! युवाओं ने कहा, सभी नेता गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं, कोई इस गंदे पानी में कभी उतरे, तभी तो समझेंगे हमारी तकलीफ को। बात तो उनकी सही थी। हालात दुःखद हैं। सरकार से आग्रह है समाधान किया जाए। 🙏@officecmbihar pic.twitter.com/g4R2m5wLTj

    — Ritu Jaiswal (@activistritu) June 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

''गाड़ी में आई हूं बैठ कर चली जाऊंगी तो नीतीश कुमार की सड़कों का हाल कैसे पता चलेगा. जिस तरह से हम इस पानी से भरी सड़कों पर चल रहे हैं, उस तरह से रोज लोग यहां इस तरह पानी में चलने को मजबूर है.''- रितु जायसवाल, मुखिया, सिंहवाहिनी पंचायत

सुशासन की सड़कों की खोली पोल
नीतीश सरकार के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ये वीडियो ट्वीट कर कहा कि ''परिहार क्षेत्र के विष्णुपुर पंचायत के हनुमान नगर गांव की मुख्य सड़क! युवाओं ने कहा, सभी नेता गाड़ी में आते हैं और चले जाते हैं, कोई इस गंदे पानी में कभी उतरे, तभी तो समझेंगे हमारी तकलीफ को. बात तो उनकी सही थी. हालात दुःखद हैं. सरकार से आग्रह है समाधान किया जाए.''

मुखिया रितु जायसवाल
मुखिया रितु जायसवाल

ग्रामीणों ने साझा की अपनी परेशानी
इस दौरान लोगों ने उनसे कहा कि ''मुखिया जी, पैर में खुजली होता है, विधायक नहीं सुनते...कुछ कीजिए. घरों में बारिश के पानी के साथ कीड़े भी घुस जाते हैं.'' महिलाओं ने भी बताया कि वह इस सड़क से कितनी परेशानी में हैं. उनके घरों में बारिश के पानी के साथ कीड़े भी घुस जाते हैं. हर साल बारिश का मौसम इनका ऐसे ही बीतता है. ऐसा जलजमाव न जाने कितनी बीमारियों को न्योता देता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर

कौन है रितु जायसवाल?
सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल विधानसभा चुनाव में परिहार विधानसभा से आरजेडी (RJD) की उम्मीदवार भी थीं. काफी कम मार्जिन से चुनाव हार गईं, लेकिन आम लोगों के दुख-दर्द में वह पहले की तरह शामिल हैं, रितु जायसवाल के पति 1995 बैच के आईएएस (IAS) अरुण कुमार हैं. कुछ साल पहले ही केंद्र सरकार ने पंचायती राज में उनके सराहनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.