सीतामढ़ीः कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिन क्षेत्रों से संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना प्राप्त हो रही है उन क्षेत्रों में त्वरित मेडिकल टीम भेजकर ग्रामीणों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया जा रहा है. इसी क्रम में मारड़ गांव में कोरोना के एक संदिग्ध के मिलने के बाद मेडिकल कैंप लगाकर 70 ग्रामीणों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया.
ग्रामीणों का स्क्रीनिंग टेस्ट
बताया जा रहा है कि हिमांशु 1 मार्च को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गया था. वह 4 मार्च को गांव लौटा जिसके बाद से वह बीमार रहने लगा. स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर गांव में मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया.
एसकेएमसीएच में कराया गया जांच
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग टेस्ट में किसी भी ग्रामीण के अंदर इस वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि हिमांशु का टेस्ट 15 मार्च को एसकेएमसीएच में कराया गया जहां उसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
धारा 144 लागू
कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर 15 मार्च से एहतियातन जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. लोगों से किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नहीं जाने की अपील की गई है. साथ ही 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.