सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहां जिला प्रशासन अनलॉक 2 में भी जिले के लोगों को जागरूक कर रहा है. वहीं इस दौरान '2 गज की दूरी, मास्क बहुत जरूरी जैसे अभियान भी चलाये जा रहे हैं. वहीं जिले के कुछ लोग जिला प्रशासन की अपील को नहीं मान रहे हैं. हालांकि इसको लेकर जिला पुलिस सख्ती भी दिखा रहा है.
वाहन चालकों से जुर्माना
जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम-घूम कर डुमरा थाना अध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने अपने सहयोगियों के साथ बगैर मास्क के वाहन चला रहे चालकों का चालान काटा. इस दौरान करीब 4 दर्जन वाहन चालकों का चालान किया गया. डुमरा थाना अध्यक्ष के साथ महिला दारोगा और महिला सिपाहियों ने बगैर मास्क के वाहन चला रही महिला चालकों और सड़कों पर घूम रही महिलाओं का चालान काटा.
पूर्व सभापति का भी कटा चालान
बुधवार को बगैर मास्क के वाहन चला रहे नगर पंचायत डुमरा के पूर्व सभापति रामानंदन मंडल को भी डुमरा थाना पुलिस की सख्ती के आगे चालान करवाना पड़ा. हालांकि पूर्व सभापति लगातार चालान को लेकर थानेदार से अपील करते देखे जा रहे थे. बावजूद इसके थाना अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए पूर्व सभापति का भी चालान काटा. हालांकि बाद में मीडिया कर्मियों को देखकर पूर्व सभापति मास्क लगाने को लेकर डुमरा थाना की ओर से की जा रही कार्रवाई की सराहना करने लगे.