सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल साइकिल सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान ही घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक व्यक्ति की पहचान रुपौली गांव वार्ड नंबर 6 निवासी राज देव साह के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि राजदेव साह दवा खरीदने के लिए बेलसंड गए हुए थे. जहां से लौटने के दौरान शराब के नशे में धूत ऑटो चालक गंगेश कुमार सिंह ने उसे ठोकर मार दी. जिसके कारण राजदेव साह की मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक के परिजनों से मिले राजद विधायक
स्थानीय राजद विधायक संजय गुप्ता मृतक के परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. वहीं पुलिस ने सूचना प्राप्त होते ही ऑटो चालक गंगेश कुमार सिंह के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर मृतक राजदेव साह के छोटे भाई लालू साह के बयान पर दोषी ऑटो चालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बता दें कि मृतक राजदेव साह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता देने का भरोसा दिलाया है.