शिवहर: जेल में सजा काट रहे आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने किसान मैदान में रैली की. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला.
लवली आनंद ने महागठबंधन पर लोक सभाचुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 400 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार हुआ है. हाल ही में एनडीए में शामिल हुई लवली आनंद ने खासकर शिवहर सीट को लेकर महागठबंधन के नेताओं पर हमला बोला.
जब्त हो जमानत
जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार का जमानत जब्त होनी चाहिए. इससे ही असली लोकतंत्र का संदेश जाएगा. लवली आनंद के भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मंच पर मौजूद थे. राजनाथ सिंह ने बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया है.
बेहाल हैं जमीनी कार्यकर्ता
आनंद मोहन की पत्नी ने यह भी कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आती हैं. दुनिया के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में कुछ नेताओं ने भ्रष्टाचार का घुन लगा दिया है. समर्पित कार्यकर्त्ता जमीन पर मर रहे हैं. लेकिन, उनका पार्टी के अंदर कुछ नहीं होता है.
तेजस्वी पर निशाना
सवर्णों को दिए गए आरक्षण पर तेजस्वी के बयान को लेकर भी लवली आनंद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजद के मूर्ख और घमंडी युवराज आरक्षण का विरोध कर लाठी लेकर सड़क पर उतर आये थे. बता दें कि लवली आनंद शिवहर से एनडीए उम्मीदवार रमा देवी के समर्थन में प्रचार कर रही हैं.