सीतामढ़ी: जिले में शराब तस्करी के लिए अपराधियों ने नायाब तरीका ढूंढा है. वे अब पहले बाइक की चोरी करते हैं. फिर चोरी की गई बाइक से शराब को जिले के विभिन्न इलाकों में खपाने का काम करते हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरी किये गए बाइक को बेचने का सौदा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस चोरों के ठिकाने पर पहुंची, और तीन चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, एक भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें: पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
कन्हौली पुलिस ने किया अपराधियों को गिरफ्तार
एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि पुलिस(POLICE) को सूचना मिली थी कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव निवासी जय किशोर राम और कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी नितेश कुमार चोरी की बाइक को बेचने की तैयारी कर रहा है. सूचना के आधार पर कन्हौली थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शातिरों को गिरफ्तार किया. साथ ही चोरी की गई बाइक भी जब्त की. जबकि तीसरे आरोपी को दोनों के निशानदेही पर तीसरे साथी राजेश पासवान को मुसहनिया से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे चोरी किये गए बाइक से शराब तस्करी का कारोबार चला रहे थे.
चोरी की बाइक से चल रहा था शराब तस्करी का खेल
अपराधी चोरी किए गए बाइक से जिले में शराब तस्करी के कारोबार को चला रहे थे. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर चोरी की गई बाइक से शराब की तस्करी के लिए निकला है. सूचना पर फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त किया. वहीं, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों की तालाश जारी है.
'बाइक से तस्कर शराब की होम डिलेवरी के लिए लगाते थे. पकड़ी गई बाइक से 90 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. पुलिस पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर बड़े रैकेट के खुलासे की ओर बढ़ रही है'- हरिकोशर राय, एसपी, सीतामढ़ी
यह भी पढ़ें: भागलपुर: पलक झपकते चोरों ने उड़ाई बैंक के सामने खड़ी बाइक