सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपहृत 11 वर्षीय छात्र सनी कुमार की हत्या की कर दी गई है. हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था. वारदात जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के हरिकेश भिखा गांव की है. 2 दिन पूर्व सनी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए सहियारा थाना में आवेदन दिया था. शव मिलने के बाद परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पटना में दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग, गोलीबारी में एक की मौत
"छात्र सनी कुमार के परिजनों ने पूर्व में अपहरण का आवेदन दिया था. परिजनों के द्वारा निखिल कुमार और राजकुमार पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. मामले की छानबीन की जा रही थी. इस बीच शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषियों पर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-अवध किशोर राम, थानाध्यक्ष
मृतक सनी कुमार के परिजन सहियारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के हरिकेश भिखा के वासी हैं. परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व सनी के अपहरण की आशंका को लेकर सहियारा थाना में आवेदन दे चुके थे. पुलिस अगर सही तरीके से काम करती तो सनी को बचाया जा सकता है. साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने शव को जंगल में फेंक दिया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि बिहार में अपहरण और हत्या का दौड़ फिर से चल पड़ा है.
ये भी पढ़ें-आरा में पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों से भूना, बेटे की मौके पर ही मौत