सीतामढ़ी: इंडो नेपाल के सीमा (Indo-Nepal Border) भीठामोर पर तस्करी ( Smuggling In Bhithamore) को रोकने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों (India Nepal Officials ) की एक बैठक हुई. नेपाल और भारत के जिलाधिकारी, एसपी और एसएसबी के कमांडेंट के साथ शुक्रवार को संपन्न हुई इस बैठक में भारत नेपाल के सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे बाद खुला इंडो-नेपाल बॉर्डर, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस
जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि भारत नेपाल के सीमा पर लगातार तस्करी हो रही है, जिसको लेकर तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है. लेकिन इस पर रोकथाम करने को लेकर भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मी, तस्करों पर पैनी नजर रखें ताकि पूरी तरह से तस्करी पर रोक लगाई जा सके. दोनों देश के अधिकारियों में तस्करी रोकने को लेकर सहमति बनाई गई.
ये भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम
मौके पर जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने नेपाल के अधिकारियों से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग जाते हैं या फिर नेपाल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भारत में घुस जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस
"दोनों देश के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करें. नेपाल के अधिकारी भारत के अधिकारियों के द्वारा सूचना देने के बाद नेपाल में घुसे. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करें."- सुनील कुमार यादव, जिलाधिकारी
वहीं नेपाल डीसी ने जिला अधिकारी को भरोसा दिलाया कि ऐसे किसी भी मामले में नेपाल के अधिकारी भारत के अधिकारियों का सहयोग करेंगे. मौके पर एसपी हर किशोर राय के साथ कई अधिकारी मौजूद थे.