ETV Bharat / state

सरकारी भवन पर अवैध कब्जा, प्रति माह हजारों रुपए की अवैध वसूली - bihar latest news

कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि जिस व्यक्ति की ओर से सामुदायिक भवन और धर्मशाला पर वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है. उसकी पहचान कर ली गई है. इन दोनों भवनों के अलावा अन्य सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:12 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के कई सरकारी भवनों पर अतिक्रमणकारियों की ओर से वर्षों से कब्जा कर उससे अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया गया था. उसके बाद वित्तीय वर्ष 2010-11 में विधायक के ऐच्छिक कोष करीब 7 लाख 11 हजार की राशि से सामुदायिक भवन और शौचालय का निर्माण कराया गया.

इन दोनों भवनों को स्थानीय अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर दुकानदारों के हाथों किराए पर लगा दिया और उससे प्रतिमाह हजारों रुपए की अवैध वसूली करते है. लेकिन इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा यह अवैध धंधा खुलेआम जारी है.

sitamarhi
सरकारी भवन पर अवैध कब्जा

सरकारी भवन पर अवैध कब्जा
इस अवैध कब्जे के संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में बने कई ऐसे सार्वजनिक भवन है. जिस पर बरसों से अवैध कब्जा किया गया है. सामुदायिक भवन और धर्मशाला को अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर व्यापारियों के हवाले कर दिया है. किराये पर लेने वाला व्यापारी उसे गोदाम के रूप में उपयोग कर रहा हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

हजारों रुपए की अवैध वसूली
इतना ही नहीं सामुदायिक भवन और धर्मशाला परिसर को अलग-अलग व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के हवाले कर दिया गया है. जहां कारोबारी अपनी दुकान लगाकर परिसर पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं और इन कारोबारियों से हजारों रुपये प्रतिमाह की अवैध वसूली की जाती है. मेरे द्वारा इस जगह का निरीक्षण किया गया है. दोनों पक्ष यानी अवैध कब्जा करने वाले और किराए पर लेने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है. यह गंभीर मामला है इसलिए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

sitamarhi
सरकारी भवन पर अवैध कब्जा

अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान
कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि जिस व्यक्ति की ओर से सामुदायिक भवन और धर्मशाला पर वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है. उसकी पहचान कर ली गई है. इन दोनों भवनों के अलावा अन्य सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा. जल्द ही सभी अतिक्रमीत भवनों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा कर खाली कराया जाएगा, ताकि जिस उद्देश्य से भवन बनाए गए हैं. उसका सही सदुपयोग हो पाए. अवैध कब्जा करने वाले दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

सीतामढ़ीः जिले के बेलसंड नगर पंचायत क्षेत्र के कई सरकारी भवनों पर अतिक्रमणकारियों की ओर से वर्षों से कब्जा कर उससे अवैध वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे वर्षों पूर्व स्थानीय लोगों के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया गया था. उसके बाद वित्तीय वर्ष 2010-11 में विधायक के ऐच्छिक कोष करीब 7 लाख 11 हजार की राशि से सामुदायिक भवन और शौचालय का निर्माण कराया गया.

इन दोनों भवनों को स्थानीय अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर दुकानदारों के हाथों किराए पर लगा दिया और उससे प्रतिमाह हजारों रुपए की अवैध वसूली करते है. लेकिन इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा यह अवैध धंधा खुलेआम जारी है.

sitamarhi
सरकारी भवन पर अवैध कब्जा

सरकारी भवन पर अवैध कब्जा
इस अवैध कब्जे के संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में बने कई ऐसे सार्वजनिक भवन है. जिस पर बरसों से अवैध कब्जा किया गया है. सामुदायिक भवन और धर्मशाला को अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर व्यापारियों के हवाले कर दिया है. किराये पर लेने वाला व्यापारी उसे गोदाम के रूप में उपयोग कर रहा हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

हजारों रुपए की अवैध वसूली
इतना ही नहीं सामुदायिक भवन और धर्मशाला परिसर को अलग-अलग व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के हवाले कर दिया गया है. जहां कारोबारी अपनी दुकान लगाकर परिसर पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं और इन कारोबारियों से हजारों रुपये प्रतिमाह की अवैध वसूली की जाती है. मेरे द्वारा इस जगह का निरीक्षण किया गया है. दोनों पक्ष यानी अवैध कब्जा करने वाले और किराए पर लेने वाले व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है. यह गंभीर मामला है इसलिए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

sitamarhi
सरकारी भवन पर अवैध कब्जा

अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान
कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि जिस व्यक्ति की ओर से सामुदायिक भवन और धर्मशाला पर वर्षों से अवैध कब्जा किया गया है. उसकी पहचान कर ली गई है. इन दोनों भवनों के अलावा अन्य सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा. जल्द ही सभी अतिक्रमीत भवनों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा कर खाली कराया जाएगा, ताकि जिस उद्देश्य से भवन बनाए गए हैं. उसका सही सदुपयोग हो पाए. अवैध कब्जा करने वाले दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.