सीतामढ़ीः जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री नहीं देने का आरोप लगातार लगता रहा है. इस बार बैरगनिया प्रखंड के पंचटकीयदू के पीडीएस दुकानदार पर उपभोक्ताओं को कम अनाज देने का आरोप लगा, लेकिन जिला प्रशासन की जांच के बाद मामला सही पाए जाने के बावजूद दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोग शनिवार को मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए. जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
अनशन पर बैठे उपभोक्ता की हालत बिगड़ी
इसी बीच आमरण अनशन पर बैठे एक उपभोक्ता की अचानक सेहत खराब हो गई. अनशन पर बैठे कुछ लोगों ने स्थानीय डॉक्टर को बुलाकर उन्हें स्लाइन चढ़वाया. मामले की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ कुमार गौरव ने अपने प्रतिनिधि आलोक कुमार को भेजकर मामले की कार्रवाई का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: न्याय की मांग को लेकर 2 दिन से अनशन पर बैठी हुई है तीन महिलाएं, प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध
आश्वासन के बाद आमरण अनशन समाप्त
एसडीओ कुमार गौरव से मोबाइल पर उपभोक्ताओं की बात हुई और उनके प्रतिनिधि ने आमरण अनशन स्थल पर पहुंच कर एसडीओ की तरफ से आश्वासन दिया. प्रतिनिधि आलोक कुमार ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद पर जल्द ही कार्रवाई होगी. जिसके बाद उपभोक्ताओं ने आमरण अनशन खत्म किया.