ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन में कोई न सोए भूखा, थानाध्यक्ष बांट रहे राशन - appeal to people to stay in homes during lockdown in sitamarhi

इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गरीबों के बीच थानाध्यक्ष राकेश रंजन राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. ताकि कोई भी गरीब भूखा ना सोए. वहीं, उन्होंने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक वो राहत सामग्री का वितरण करते रहेंगे.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 6:09 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी महामारी में सरकार के अपील के बाद लोग जहां अपने अपने घरों में बंद हैं. वहीं, बुजुर्गों और गरीब मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इन्ही लोगों के मदद के लिए जिले के सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रंजन आगे आए और लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

बता दें कि थानाध्यक्ष ने इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब, बुजुर्ग और दैनिक मजदूरी करने वालों के बीच खाद्य सामग्री सहित सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन और मास्क आदि आवश्यक वस्तु का वितरण कर रहे हैं. इस मौके पर राकेश रंजन ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा. तब तक वो गरीबों को इसी तरह राहत सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाते रहेंगे. साथ ही वो लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस लॉकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इसके अलावे उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को कहा है कि उनके उनके क्षेत्र में अगर किसी के पास खाने का सामान नहीं है तो इसकी सूचना तुरंत दें. ताकि उन्हें शीघ्र खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए. इस महामारी के समय उनका सबसे बड़ा कर्तव्य है कि उनके थाना क्षेत्र में कोई लोग भूखा ना सोए. लेकिन थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के लिए उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश के बाद लगातार कई थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष की ओर से गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी महामारी में सरकार के अपील के बाद लोग जहां अपने अपने घरों में बंद हैं. वहीं, बुजुर्गों और गरीब मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इन्ही लोगों के मदद के लिए जिले के सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रंजन आगे आए और लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं.

बता दें कि थानाध्यक्ष ने इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब, बुजुर्ग और दैनिक मजदूरी करने वालों के बीच खाद्य सामग्री सहित सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन और मास्क आदि आवश्यक वस्तु का वितरण कर रहे हैं. इस मौके पर राकेश रंजन ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा. तब तक वो गरीबों को इसी तरह राहत सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाते रहेंगे. साथ ही वो लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि इस लॉकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

इसके अलावे उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को कहा है कि उनके उनके क्षेत्र में अगर किसी के पास खाने का सामान नहीं है तो इसकी सूचना तुरंत दें. ताकि उन्हें शीघ्र खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए. इस महामारी के समय उनका सबसे बड़ा कर्तव्य है कि उनके थाना क्षेत्र में कोई लोग भूखा ना सोए. लेकिन थाना क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के लिए उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि एसपी अनिल कुमार के निर्देश के बाद लगातार कई थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्ष की ओर से गरीब असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.