सीतामढ़ी : जिले के परसौनी से गायब छात्र की लाश डूब्बा घाट के पास बरामद किया गया. दरअसल, मंगलवार को परसौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राइवेट स्कूल में सुबह झंडोतोलन के बाद इस छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसके शव को शिवहर जिले के डूब्बा घाट के झाड़ी में फेंक दिया गया. मृत छात्र की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के धोधनी गांव निवासी हीरा साह के बेटे आर्दश कुमार (5 वर्ष) के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- चारपाई से बांध पति को कुल्हाड़ी से काटा, लाश के टुकड़े कर लगाया ठिकाने, परिवार से बोली- वो कहीं चले गए हैं
सीतामढ़ी में बच्चे की हत्या से सनसनी : सबका माथा ठनक गया था कि आखिर किसी की बच्चे से क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस ने भी जब इसको केंद्र में रखकर जांच की तो ये अवैध संबंध के शक में हत्या का मामला निकला. मृतक बच्चे के मौसा मिश्री साह को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया. जब उससे पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वो पुलिस के सवालों के आगे टूट गया. उसने पूरी दास्तान कह सुनाई.
मौसा ने बनाया था हत्या का प्लान : स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र स्कूल वैन से सुबह अपने स्कूल के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. तब इसकी जानकारी मृतक की मां ने स्कूल प्रबंधक से लिया. फिर काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला तो उसकी मां ने स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की. वहीं, स्कूल वैन चालक समेत दो लोगों को आरोपी बनाया.
अवैध संबंध के शक में हत्या : पुलिस ने इसी को आधार बनाकर त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी मिश्री साह और वैन चालक को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे डुब्बा घाट स्थित एक झाड़ी के पास दफन शव को बरामद कर लिया गया.
झाड़ियों से बरामद हुआ बच्चे का शव : शव को कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानेदार ने बताया कि पुलिस द्वारा अपहरण कांड के आरोपी मौसा मिश्री साह की गिरफ्तारी के बाद सख्ती से पूछताछ की. जिसमें उसने अपहरण व हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. साथ ही पुलिस को बताया कि शिवहर जिले के पिपराही थाना स्थित डुब्बा घाट पुल के समीप अपहृत छात्र की हत्या कर फेक दिया है. जिसके बाद पुलिस ने डुब्बा घाट पहुंचकर करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद शव को झाड़ियों से बरामद किया था.
''आरोपी बच्चे के मौसा मिश्री साह से ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने स्कूल वैन चालक के साथ मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि बच्चे की हत्या कर शिवहर जिले के डूब्बा घाट पुल के पास शव को फेंक दिया था.'' - सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष