सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले के चोटाही हनुमान मंदिर के पुजारी के घर पर अपराधियों ने मंगलवार की रात फायरिंग (Firing On Pujari In Sitamarhi) की. इस दौरान पुजारी बाल-बाल बच गये. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. इसी बीच फायरिंग में शामिल अपराधी अपनी कार और हथियार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. मामला रीगा थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें-छपरा: अपराधियों ने पुजारी को चाकू मारकर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
"मेरे पिता अवध राय, रीगा थाना क्षेत्र के चोटाही हनुमान मंदिर पर बगही बाबा के आदेश पर प्रतिदिन राम नाम का जप करते हैं. इसी दौरान सोमवार को थाना क्षेत्र के चोटाही गांव निवासी वीरेंद्र राय, मुरारी कुमार और मधुरेंद्र यादव ने हनुमान मंदिर पर आकर मेरे पिता के साथ गाली-गलौज किया था और वहां से उन्हें भगा दिया. इसके बाद रात को मेरे दरवाजे पर आकर मेरे पिता जी को घर से बाहर बुलाकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में मेरे पिता बाल-बाल बच गए."- राम जन्म राय, पीड़ित के पुत्र
"फायरिंग की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. अपराधी कार से आये थे. वे मौके पर ही अपनी कार और वारदात में उपयोग किये गये हथियार को छोड़कर मौके से फरार हो गये थे. कार और हथियार को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित अवध राय के पुत्र के बयान पर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -राम इकबाल प्रसाद, रीगा थानाध्यक्ष
फायरिंग की अवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणः पीड़ित के पुत्र राम जन्म राय ने बताया कि संयोग है कि फायरिंग की आवाज (Firing In Sitamarhi ) सुनकर आसपास के लोग जग गये गए और मेरे घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर वीरेंद्र यादव मधुरेंद्र यादव व मुरारी यादव वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को खबर किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आकर जांच की कार्रवाई शुरू की.