ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को बंधक बनाकर 46 हजार की लूटपाट - loot

जिले में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर हजारो रुपए लूट लिए.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:01 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के रुन्नी सैदपुर बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर हजारो रुपए लूट लिए. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाशों ने कुल 46 हजार रुपए नकदी के अलावा तीन एंड्रॉयड और दो अन्य फोन भी लूट लिए. घटना के बाद अपराधी भागने में कामयाब रहे.

थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर न तो कोई गार्ड है और ना ही परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मंगलवार को दिन के लगभग 1 बजे दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने महज कुछ मिनटों में इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

कर्मियों को बनाया बंधक
बदमाशों ने पहले शाखा प्रबंधक के टेबल के दराज के अंदर रखे नगदी को निकाल लिया. बाद में आलमीरा की चाबी लेने के लिए शाखा प्रबंधक पर दबाव बनाया. चाबी देने में आनाकानी करने पर बदमाशों ने शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार और एक अन्य स्टाफ शशिरंजन से मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद शाखा प्रबंधक और अन्य स्टाफों के अलावे मौजूद एक ग्राहक को कमरे में बंद कर अपराधी फरार हो गए. बाद में बंधक कर्मियों ने खिडक़ी से हल्ला किया तो अगल-बगल के लोगों ने कमरे को खोलाकर लोगों को मुक्त कराया.

सीतामढ़ी: जिले के रुन्नी सैदपुर बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मियों को बंधक बनाकर हजारो रुपए लूट लिए. फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाशों ने कुल 46 हजार रुपए नकदी के अलावा तीन एंड्रॉयड और दो अन्य फोन भी लूट लिए. घटना के बाद अपराधी भागने में कामयाब रहे.

थानाध्यक्ष डीपी सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कैश ट्रांजेक्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर न तो कोई गार्ड है और ना ही परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मंगलवार को दिन के लगभग 1 बजे दो बाइक पर चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने महज कुछ मिनटों में इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

कर्मियों को बनाया बंधक
बदमाशों ने पहले शाखा प्रबंधक के टेबल के दराज के अंदर रखे नगदी को निकाल लिया. बाद में आलमीरा की चाबी लेने के लिए शाखा प्रबंधक पर दबाव बनाया. चाबी देने में आनाकानी करने पर बदमाशों ने शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार और एक अन्य स्टाफ शशिरंजन से मारपीट की. घटना को अंजाम देने के बाद शाखा प्रबंधक और अन्य स्टाफों के अलावे मौजूद एक ग्राहक को कमरे में बंद कर अपराधी फरार हो गए. बाद में बंधक कर्मियों ने खिडक़ी से हल्ला किया तो अगल-बगल के लोगों ने कमरे को खोलाकर लोगों को मुक्त कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.