ETV Bharat / state

कटाव की चपेट में आया किसान, Video में देखें आगे क्या हुआ

पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश के कारण बागमती नदी में कटाव शुरू हो गया है. इसी बीच बागमती नदी के किनारे कटाव से मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल किसान बच गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 12:11 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी में कटाव (Erosion in Bagmati River ) तेजी से शुरू हो गया है. इसी कटाव की चपेट में एक किसान आ गया. किसी तरह वह नदी में हो रहे कटाव के बीच से निकल पाया और उसकी जान बची. किसान के कटाव की चपेट में आने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कटाव का नजारा कौतूहल पैदा करने वाला है, लेकिन जैसे ही किसान कटाव के साथ नदी में जाता है तो कुछ सेकेंड के लिए यह दृश्य थोड़ा परेशान करने वाला लगता है, लेकिन अगले ही पल किसान नदी से सही सलामत बाहर निकलता दिखाई देता है.

ये भी पढ़ेंः सावधान.. समस्तीपुर में गंगा खतरे का निशान पार.. कई प्रखंडों में मंडराया बाढ़ का खतरा

बाढ़ का खतरा मंडरायाः लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और पड़ोसी देश नेपाल में भारी वर्षा के कारण बागमती नदी में कटाव शुरू हो गया है. यहां जिला प्रशासन ने पूर्व में ही कई घरों को खाली करा दिया था. सीतामढ़ी जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा (Flood threat in Sitamarhi) मंडराने लगा है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोगों के अंदर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कटाव के कारण एक किसान बाल-बाल बच गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

बागमती में हो रहा है तेज कटावः पड़ोसी देश नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा क्षेत्रों में जहां बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल से ही बागमती नदी भारत में प्रवेश करती है. इस कारण नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद तेजी से बागमती नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होती है और भारत नेपाल के सीमा क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण तेजी से कटाव जारी है. यहां के किसानों की कीमती जमीन कटाव के कारण नदी में समा रही है.

जिला प्रशासन ने खाली करवाए थे कई घरः बारिश के अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में है कई घरों को खाली करवाया था वही जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव को रोकने को लेकर करोड़ों रुपए की राशि मरम्मत के नाम पर बंदरबांट हर वर्ष की जाती है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रहती है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है हालांकि इसको लेकर पूछे जाने पर बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ेः बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी-बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बागमती नदी में कटाव (Erosion in Bagmati River ) तेजी से शुरू हो गया है. इसी कटाव की चपेट में एक किसान आ गया. किसी तरह वह नदी में हो रहे कटाव के बीच से निकल पाया और उसकी जान बची. किसान के कटाव की चपेट में आने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कटाव का नजारा कौतूहल पैदा करने वाला है, लेकिन जैसे ही किसान कटाव के साथ नदी में जाता है तो कुछ सेकेंड के लिए यह दृश्य थोड़ा परेशान करने वाला लगता है, लेकिन अगले ही पल किसान नदी से सही सलामत बाहर निकलता दिखाई देता है.

ये भी पढ़ेंः सावधान.. समस्तीपुर में गंगा खतरे का निशान पार.. कई प्रखंडों में मंडराया बाढ़ का खतरा

बाढ़ का खतरा मंडरायाः लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश और पड़ोसी देश नेपाल में भारी वर्षा के कारण बागमती नदी में कटाव शुरू हो गया है. यहां जिला प्रशासन ने पूर्व में ही कई घरों को खाली करा दिया था. सीतामढ़ी जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा (Flood threat in Sitamarhi) मंडराने लगा है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोगों के अंदर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कटाव के कारण एक किसान बाल-बाल बच गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी.

बागमती में हो रहा है तेज कटावः पड़ोसी देश नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण जिले से लगने वाली भारत नेपाल की सीमा क्षेत्रों में जहां बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पड़ोसी देश नेपाल से ही बागमती नदी भारत में प्रवेश करती है. इस कारण नेपाल में भारी वर्षा होने के बाद तेजी से बागमती नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होती है और भारत नेपाल के सीमा क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. मेजरगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण तेजी से कटाव जारी है. यहां के किसानों की कीमती जमीन कटाव के कारण नदी में समा रही है.

जिला प्रशासन ने खाली करवाए थे कई घरः बारिश के अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में है कई घरों को खाली करवाया था वही जल संसाधन विभाग के द्वारा कटाव को रोकने को लेकर करोड़ों रुपए की राशि मरम्मत के नाम पर बंदरबांट हर वर्ष की जाती है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रहती है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है हालांकि इसको लेकर पूछे जाने पर बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ेः बिहार की कई नदियां उफान पर, कोसी-बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.