सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Sitamarhi) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बाप सहित एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. और घर में रखे रुपए छीन लिए. जिले में आपसी विवाद को लेकर परिवार वालों के साथ-साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की हुई है. मामले को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. मामला नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी का है.
ये भी पढ़ें- नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल
पूरे परिवार को बदमाशों ने पीटा : मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों के द्वारा शुक्रवार को घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल (Sitamarhi Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. जख्मी का आरोप हैं कि राइफल के बट से मारकर उसे घायल कर दिया गया. थाने में दिए आवेदन में जख्मी युवक विवेक ठाकुर ने बताया है कि उसके साथ-साथ उसकी पत्नी और मां-बाप को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
अपराधियों ने मारपीट कर रुपए छीने : पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के द्वारा घर के छत के रास्ते कमरे में घुसकर पिटाई की गई है. वहीं, मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित को परिजनों में कोहराम मचा है. पीड़ित परिवार दहशत में हैं.