सीतामढ़ी: बिहार में मद्य निषेध कानून के तहत शराब बेचने और शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद इसके धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. वहीं, शराब के नशे में कई बार शराबी बड़ी वारदात को भी अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र का है. जहां मामूली विवाद में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News : पहली पत्नी की हत्या, दूसरी भागी और तीसरी को मार डाला.. ऐसा खुला राज
शराबी पति ने की पत्नी की हत्या: जानकारी के अनुसार बथनाहा थाना क्षेत्र के मदन पट्टी गांव निवासी शिव चंद्र दास अपनी पत्नी को मामूली विवाद में मंगलवार की सुबह हत्या कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी शिवचंद्र की बेटी ने आसपास के लोगों को दिया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
शराब पीने का पत्नी करती थी विरोध: स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवचंद्र की 5 बेटी है. पांचवी बेटी की शादी करने के बाद वो अक्सर शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट और विवाद करता था. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. मामले को लेकर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.