सीतामढ़ी: चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ वरुण कुमार को उनके बेहतरीन काम के लिए ग्लोबल एक्सीलेंसी और इंडियन हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. डॉ वरुण को ग्लोबल एक्सीलेंसी मंत्री अश्विनी चौबे ने और इंडियन हेल्थ केयर एक्सीलेंस फिल्म अभिनेत्री माधुरी दिक्षित ने दिया है.
![doctor varun kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-doctor-received-award-spl-pkg-7206769_15102019160621_1510f_1571135781_529.jpg)
सर्जन डॉ वरुण कुमार को मिला अवार्ड
जिले के चर्चित सर्जन डॉ वरुण कुमार को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने लिए ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड और इंडियन हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. वरुण जिला, प्रदेश और देश के नामी चिकित्सकों में गिने जाते हैं. बताया गया है कि हर महीने डॉक्टर वरुण इमरजेंसी के करीब 500 मरीजों को जीवन दान देते हैं.
बेहतरीन काम के लिए मिला 2 पुरस्कार
2 महीने पहले डॉ वरुण ने एक व्यक्ति के शरीर से 18 गोली निकाल कर सफलतम इलाज के बाद उसकी जान बचाई थी. जिसके बाद ही इन अवार्ड के लिए उन्हें नामित किया गया था. इन अवार्ड को पाकर डॉक्टर वरुण बेहद खुश हैं. वहीं इसको लेकर जिला वासियों में भी खुशी है.
डॉ वरुण ने जाहिर की खुशी
डॉ वरुण ने बताया कि अपने कठिन मेहनत, परिश्रम और लगन के कारण उन्हें यह दोनों अवार्ड पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को मुंबई में सिने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया. वहीं 13 अक्टूबर को दिल्ली में यूनियन हेल्थ मिनिस्टर अश्विनी चौबे की ओर से इंडियन हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है.