ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कार्य में लापरवाही पर DM ने डुमरा सीओ को हटाया, कई अन्य अधिकारी रडार पर - कोरोना वायरस

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने अपने आदेश के तहत आपदा की संकटपूर्ण घड़ी में कार्य में लापरवाही और अक्षमता के कारण डुमरा सीओ समीर कुमार को हटाते हुए वरीय उपसमाहर्ता अविनाश कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. वहीं, समीर कुमार को तत्काल प्रभाव से अपर समाहर्ता कार्यालय में योगदान देने का आदेश दिया है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:29 PM IST

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोना संकट के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले एसडीओ, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. इस क्रम में उन्होंने सीओ को हटाकर उनकी जगह उपसमाहर्ता अविनाश कुमार को डुमरा सीओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया है. इस कार्रवाई के बाद उसमाहर्ता पदभार ग्रहण के साथ ही काम करना प्रारंभ कर दिया है. इसके अलावा डीएम ने डुमरा के एसडीओ एवम एसडीपीओ सदर से भी स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है.

कई पदाधिकारी रडार पर
जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही के कारण कई अन्य पदाधिकारी डीएम के रडार पर हैं, जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई बहुत जल्द हो सकती है. डुमरा के नए सीओ अविनाश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है. डीएम को क्वॉरेंटाइन सेंटर से कई शिकायतें मिल रही थी. इस क्रम में नए सीओ ने डुमरा सहित सभी प्रखंडो के क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. यहां सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कई खामियां पाई. जिसके निवारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं.

डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आपदा की इस घड़ी में कार्य और जबाबदेही में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिले में प्रवासी श्रमिक भाइयों के लिए स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर में सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में होना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों पर उचित करवाई की जाएगी. उधर, डीएम ने लॉकडाउन के अनुपालन में शिथिलता, क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधिव्यवस्था, आदि को लेकर सदर अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ से भी स्पष्टीकरण पूछा है.

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कोरोना संकट के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले एसडीओ, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है. इस क्रम में उन्होंने सीओ को हटाकर उनकी जगह उपसमाहर्ता अविनाश कुमार को डुमरा सीओ के पद पर प्रतिनियुक्त किया है. इस कार्रवाई के बाद उसमाहर्ता पदभार ग्रहण के साथ ही काम करना प्रारंभ कर दिया है. इसके अलावा डीएम ने डुमरा के एसडीओ एवम एसडीपीओ सदर से भी स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है.

कई पदाधिकारी रडार पर
जानकारी के अनुसार कार्य में लापरवाही के कारण कई अन्य पदाधिकारी डीएम के रडार पर हैं, जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई बहुत जल्द हो सकती है. डुमरा के नए सीओ अविनाश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है. डीएम को क्वॉरेंटाइन सेंटर से कई शिकायतें मिल रही थी. इस क्रम में नए सीओ ने डुमरा सहित सभी प्रखंडो के क्वॉरेंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. यहां सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कई खामियां पाई. जिसके निवारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं.

डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश
वहीं, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आपदा की इस घड़ी में कार्य और जबाबदेही में थोड़ी सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिले में प्रवासी श्रमिक भाइयों के लिए स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर में सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में होना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर अधिकारियों पर उचित करवाई की जाएगी. उधर, डीएम ने लॉकडाउन के अनुपालन में शिथिलता, क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधिव्यवस्था, आदि को लेकर सदर अनुमंडल के एसडीओ और एसडीपीओ से भी स्पष्टीकरण पूछा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.