सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर समाहरणालय के परीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
वहीं डीएम ने बताया कि दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को 3 विधानसभा क्षेत्र में से 1 विधानसभा क्षेत्र 28 सीतामढ़ी के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण किशोर ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कोविड-19 को लेकर डीएम ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाता सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए मास्क का अवश्य प्रयोग करें. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोरोनावायरस को लेकर जांच की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से भी उपलब्ध कराया जाएगा. डीएम ने कहा जिला प्रशासन निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
95 में से 45 वांछित अपराधियों को जिला बदर करने का आदेश निर्गत
मौके पर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 95 में वांछित अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें 45 लोगों के विरुद्ध आदेश निर्गत किया जा चुका है. इन्हें विधानसभा चुनाव को लेकर जिला बदर किया जाएगा. वहीं एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कई अवैध शस्त्र के साथ 29 कारतूस को जब किया गया है. वहीं 1043 लाइसेंसी शस्त्रों में से 943 शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. एसपी ने कहा कि अब तक 16 हजार 270 लीटर शराब की भी बरामदगी पुलिस ने की है.
लाखों की नेपाली मुद्रा पुलिस ने किया जब्त
मौके पर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने अब तक हवाला का 9 लाख 96 हजार 240 भारतीय मुद्रा और 31 लाख 12 हजार 260 रुपए नेपाली मुद्रा को जब्त किया है. साथ ही जिला पुलिस ने 65 किलो गांजा भी जब्त किया है. वहीं एसपी ने बताया कि 1185 वारंटीओं की अब तक गिरफ्तारी की जा चुकी है. वही एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अब तक जिला पुलिस ने 8 लाख 74 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूला है. एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाया जाएगा.