ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - sitamarhi dm meeting on vidhansabha election

सीतामढ़ी में मंगलवार को डीएम ने चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:16 PM IST

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने मंगलवार को बैठक की. इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर सभी बीडीओ, थाना अध्यक्ष और सीओ आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा
बैठक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता के साथ प्रपत्र 18 और 19 से संबंधित प्राप्त ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गयी. संभावित दोहरी प्रविष्टि वाले सूची पर भी कार्रवाई संबंधी निर्देश डीएम ने दिया.

इसके अतिरिक्त कोषांगों के गठन, बैलट बॉक्स की उपलब्धता, तैयारी, मतदान सामग्रियों की तैयारी, कार्मिकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण, वाहन की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता की कार्य योजना, पीसीसीपी का गठन आदि के संबंध में भी समीक्षा के बाद डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

थानाध्यक्षों को कई आवश्यक टिप्स
बैठक में एसपी अनिल कुमार ने निर्वाचन में विधि-व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं और छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने कुर्की और वारंट के लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
बैठक में मौजूद अधिकारी

सघन वाहन जांच करने का आदेश
एसपी ने सत्यापन के बाद गुंडा पंजी को भी अधतन करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर अभियान में तेजी लाने का आदेश भी दिया गया. वहीं सघन वाहन जांच करने को लेकर भी निर्देशित किया गया. धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीसीए तीन और सीसीए 12 के तहत कार्यवाई का भी आदेश दिया गया है.

बैठक में एसपी ने सभी सीमांचल प्रखंडों के थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, एसडीओ धनंजय कुमार, सभी अपर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने मंगलवार को बैठक की. इस दौरान एसपी अनिल कुमार ने विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर सभी बीडीओ, थाना अध्यक्ष और सीओ आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा
बैठक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन और मतदान केंद्रों पर एएमएफ की उपलब्धता के साथ प्रपत्र 18 और 19 से संबंधित प्राप्त ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गयी. संभावित दोहरी प्रविष्टि वाले सूची पर भी कार्रवाई संबंधी निर्देश डीएम ने दिया.

इसके अतिरिक्त कोषांगों के गठन, बैलट बॉक्स की उपलब्धता, तैयारी, मतदान सामग्रियों की तैयारी, कार्मिकों की नियुक्ति और प्रशिक्षण, वाहन की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता की कार्य योजना, पीसीसीपी का गठन आदि के संबंध में भी समीक्षा के बाद डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

थानाध्यक्षों को कई आवश्यक टिप्स
बैठक में एसपी अनिल कुमार ने निर्वाचन में विधि-व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं और छोटी-छोटी सूचनाओं पर भी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने कुर्की और वारंट के लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

sitamarhi
बैठक में मौजूद अधिकारी

सघन वाहन जांच करने का आदेश
एसपी ने सत्यापन के बाद गुंडा पंजी को भी अधतन करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर अभियान में तेजी लाने का आदेश भी दिया गया. वहीं सघन वाहन जांच करने को लेकर भी निर्देशित किया गया. धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करने का निर्देश दिया गया. वहीं सीसीए तीन और सीसीए 12 के तहत कार्यवाई का भी आदेश दिया गया है.

बैठक में एसपी ने सभी सीमांचल प्रखंडों के थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सदर एसडीओ कुमार गौरव, एसडीओ धनंजय कुमार, सभी अपर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.