सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की शिकायत सुनी. मौके पर लोगों ने डीएम से भूमि विवाद और अतिक्रमण को लेकर शिकायत की.
ये भी पढ़ें.. नीतीश कुमार हैं व्यवहारिक समाजवाद के प्रणेता- राम बच्चन राय
आवास योजना में धांधली को लेकर शिकायत
मौके पर कई लोगों ने आवास योजना में धांधली की शिकायत की. लोगों का आरोप था कि आवास योजना में लिस्ट में नाम आने के बावजूद उन्हें आवास योजना की राशि नहीं उपलब्ध करवाई जा रही है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को फोन पर फटकार लगाई और तुरंत ही मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें.. बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश
मौके पर कई लोगों ने डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी भूमि को अतिक्रमण कर लिया गया है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण भूमि को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए. वहीं, जनता दरबार में आए लोगों ने राशन कार्ड वासगीत पर्चा सहित अन्य मामलों की शिकायत की. डीएम ने कहा कि आम जन के समस्याओं का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए इसको लेकर जिला प्रशासन प्रयत्नशील है, कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.