ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कंटेनमेंट जोन के लिए गाइडलाइन जारी, DM ने सख्ती से पालन कराने का दिया निर्देश - सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा

सीतामढ़ी में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मास्क फोर्स अभियान में तेजी लाने का आदेश दिया है.

sitamarhi
कंटेनमेंट जोन के लिए गाइडलाइन
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:53 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती से दिशा-निर्देशों का पालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मास्क फोर्स अभियान, जुर्माने की वसूली, लॉकडाउन का पूरी सख्ती से अनुपालन, कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी, पीएचसी लेवेल पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की.

कई विषय की समीक्षा
पीएचसी स्तर पर हेल्थ कंट्रोल रूम की उत्तरदायित्व, कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे, पुपरी, बेलसंड और सदर अनुमंडल के स्तर पर स्थापित होने वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर की कार्य प्रगति, उसमें आवश्यक उपकरणों और व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की.

घरों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश
डीएम ने सभी कंटेनमेंट जोन के सभी घरों की स्क्रीनिंग और सभी लक्षण वाले मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी सख्ती से पालन हो. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
डीएम ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर कोई भी बाहर नहीं जा पाए, इसको हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने मास्क फोर्स अभियान में तेजी लाने और मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के लिए लगातार अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने वैसे दुकानदार, जो लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

स्थापना कार्य में तेजी लाने का निर्देश
डीएम ने कहा कि इसके लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ जवाबदेह होंगे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की स्थापना कार्य में तेजी लाकर अविलंब उसे प्रारंभ करें. ताकि होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं रखने वाले कोरोना मरीज को वहां भर्ती किया जा सके.

मास्क पहनने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंड स्तर पर कोविड हेल्थ सेन्टर स्थापित करने को लेकर उपस्थित सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें.

टॉल फ्री नंबर जारी
डीएम ने किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला प्रशासन के नंबर 06226 250316 पर सम्पर्क करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर कंटेनमेंट जोन में पूरी सख्ती से दिशा-निर्देशों का पालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मास्क फोर्स अभियान, जुर्माने की वसूली, लॉकडाउन का पूरी सख्ती से अनुपालन, कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी, पीएचसी लेवेल पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की.

कई विषय की समीक्षा
पीएचसी स्तर पर हेल्थ कंट्रोल रूम की उत्तरदायित्व, कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्वे, पुपरी, बेलसंड और सदर अनुमंडल के स्तर पर स्थापित होने वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर की कार्य प्रगति, उसमें आवश्यक उपकरणों और व्यवस्था के संबंध में विस्तार से समीक्षा की.

घरों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश
डीएम ने सभी कंटेनमेंट जोन के सभी घरों की स्क्रीनिंग और सभी लक्षण वाले मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर हाल में लक्ष्य के अनुरूप जांच सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पूरी सख्ती से पालन हो. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें.

मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
डीएम ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर कोई भी बाहर नहीं जा पाए, इसको हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने मास्क फोर्स अभियान में तेजी लाने और मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के लिए लगातार अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने वैसे दुकानदार, जो लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

स्थापना कार्य में तेजी लाने का निर्देश
डीएम ने कहा कि इसके लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ जवाबदेह होंगे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की स्थापना कार्य में तेजी लाकर अविलंब उसे प्रारंभ करें. ताकि होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं रखने वाले कोरोना मरीज को वहां भर्ती किया जा सके.

मास्क पहनने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने प्रखंड स्तर पर कोविड हेल्थ सेन्टर स्थापित करने को लेकर उपस्थित सिविल सर्जन और नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया. उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि सजग रहें, सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें.

टॉल फ्री नंबर जारी
डीएम ने किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला प्रशासन के नंबर 06226 250316 पर सम्पर्क करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.